For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पाकिस्‍तान में भारत के फार्मूले से रुकेगी टैक्‍स चोरी

By Pratima
|

मोदी सरकार की नीति के दीवाने सिर्फ देशवासी नहीं अब तो पड़ोसी दुश्‍मन मुल्‍क भी उन्‍हें फॉलो कर रहे हैं। तभी तो मोदी के कदम चिन्‍हों पर चलने का प्रयास किया जा रहा है। जी हां अब पाकिस्‍तान में आधार कार्ड अनिवार्य होने वाला है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्‍बासी के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि टैक्‍स चोरी को रोका जा सके। आइए इस दिलचस्‍प खबर को और विस्‍तार से जानते हैं।

 

बढ़ाना चाहते हैं करदातों कि संख्‍या

बढ़ाना चाहते हैं करदातों कि संख्‍या

पाक सरकार चाहती है अब वहां पर भारत के जैसे करदातों की संख्‍या में वृद्धि हो और लोग टैक्‍स चोरी न कर पाएं। इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है। पत्रिका न्‍यूज पेपर के अनुसार एक रिर्पोट में अब्‍बासी ने कहा है कि नेशनल आइडेंटिटी डाटाबेस का उपयोग करके संभावित करदाताओं की पहचान की जाएगी।

21 करोड़ जनसंख्‍या में 1% से कम लोग देते हैं टैक्‍स

21 करोड़ जनसंख्‍या में 1% से कम लोग देते हैं टैक्‍स

रिर्पोट के अनुसार पाकिस्‍तान में 21 करोड़ जनसंख्‍या में 1 प्रतिशत से भी कम लोग कर देते हैं। इस पर अब्‍बासी ने कहा है कि इस योजना में संपत्तियों का सही मूल्‍यांकन, व्‍यक्तिगत कर सीमा कम करने और खुद से आगे आने वाले करचोरों के लिए माफी देने की व्‍यवस्‍था होगी।

विरोध का सामना करना पड़ रहा है सरकार को
 

विरोध का सामना करना पड़ रहा है सरकार को

पाक सरकार करदातों की संख्‍या बढ़ाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन विरोध के कारण उसे कदम पीछे लेने पड़ रहे हैं। अब पाकिस्‍तान सरकार चाहती है कि नेशनल डाटाबेस और रजिस्‍ट्रेशन आथॉरिटी की मदद से कर अधिकारी करदाताओं की विस्‍तृत रिर्पोट तैयार करें ताकि उन्‍हें कर देने के लिए बाध्‍य किया जा सके।

अब नहीं छिपेंगे पाकिस्‍तानियों के खर्चे

अब नहीं छिपेंगे पाकिस्‍तानियों के खर्चे

पत्रिका की रिर्पोट के अनुसार प्रधानमंत्री अब्‍बासी का कहना है कि हम कई योजना पर काम कर रहे हैं। अब लोग अपने खर्चों और पैसों को छुपा नहीं सकते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान में अब तक 0.3 प्रतिशत व्‍यपारियों ने ही अपना रजिस्‍ट्रशन कराया है।

English summary

Now Aadhaar Will Be Mandatory In Pakistan

Know the reason why Aadhaar will be mandatory in Pakistan.
Story first published: Thursday, February 8, 2018, 10:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X