For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मार्च में 9.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा NPA:रिपोर्ट

By Ashutosh
|

भारतीय बैंकों का फंसा हुआ कर्ज (एनपीए) मार्च तक बढ़कर 9.5 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा, जोकि पिछले साल मार्च में 8 लाख करोड़ रुपए थी। एसोचैम-क्रिसिल के एक संयुक्त अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। 'एआरसीज हेडेड फॉर ए स्ट्रकचरल शिफ्ट' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2018 के मार्च तक तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के बढ़कर 11.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

 
मार्च में 9.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा NPA:रिपोर्ट

एसोचैम ने एक बयान में अध्ययन के हवाले से कहा, "बैंकिंग प्रणाली में तनावग्रस्त परिसंपत्तियों का बढ़ता स्तर एसेट रिकंस्ट्रकशन कंपनियों (एआरसीज) को भारी अवसर प्रदान करता है, जोकि फंसे हुए कर्ज (एनपीए) के समाधान की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण हितधारक हैं।" इसमें, हालांकि यह कहा गया है कि पूंजी की कमी के कारण एआरसीज के विकास में काफी गिरावट आनेवाली है।

 

रिपोर्ट में कहा गया, "हालांकि 2019 के जून तक एआरसीज की विकास दर गिरकर 12 फीसदी के पास रहने की संभावना है, हालांकि एयूएम (प्रबंधन के अधीन संपत्ति) बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है, जोकि बहुत बड़ा आकार है।"

इस अध्ययन में कहा गया कि बैंकों को तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए किए गए प्रावधानों के ऊपर और अधिक प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। वे उन परिसंपत्तियों को कम छूट पर बेच सकते हैं। इस प्रकार पूंजी की आवश्यकता बढ़ रही है।
अध्ययन में यह भी कहा गया कि दिवाला और दिवालियापन संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन से लंबे समय तक मुकदमेबाजी से बचा जा सकेगा और तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के उद्योग की वसूली दर को सुधारने में मदद मिलेगी।

बिजली, धातु और विनिर्माण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा तनावग्रस्त परिसंपत्तियां (फंसे हुए कर्ज) हैं। 50 तनावग्रस्त परिसंपत्तियों (जो प्रणाली में करीब 40 फीसदी तनावग्रस्त परिसंपत्तियों का निर्माण करती है) के एक विश्लेषण के मुताबिक धातु, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र में क्रमश: 30 फीसदी, 25 फीसदी और 15 फीसदी तनावग्रस्त परिसंपत्तियां हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों को मिलाकर कुल 30 फीसदी है।

Read more about: npa एनपीए
English summary

Gross NPA may rise to Rs 9.5 lakh crore by March: Study

Gross NPA may rise to Rs 9.5 lakh crore by March: Study,
Story first published: Monday, January 22, 2018, 23:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X