For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लाखों की कमाई करने के लिए कैसे बने पतंजलि के ऑनलाइन सेलर?

By Pratima
|

अगर आप पतंजलि से जुड़ना चाहते हैं या पतंजलि के प्रोडक्‍ट बेचना चाहते हैं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। क्‍योंकि पतंजलि सभी को ऑनलाइन सेलर बनने का सुनहरा मौका दे रही है। जिससे आप अब हर महीने लाखों की कमाई ऑनलाइन प्रोडक्‍ट बेचकर कर सकते हैं। आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने 2 दिन पहले ही पतंजलि की ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरु की है और कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ एग्रीमेंट साइन किया है जिसके लिए उन्‍हें ऑनलाइन सेलर की जरुरत है। तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन सेलर बनने के लिए क्‍या करना होगा?

 

सबसे पहले चाहिए ऑथराइजेशन

सबसे पहले चाहिए ऑथराइजेशन

आपको बता दें कि पतंजलि 3 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन सेलर बनाने जा रहा है तो यह आप के लिए सुनहरा मौका हो सकता है। पतंजलि के ऑनलाइन सेलर बनने के लिए सबसे पहले पतंजलि का ऑथराइजेशन लेटर होना जरुरी है। हर कोई सेलर पतंजलि के प्रोडक्‍ट नहीं बेच सकता जब तक कि उसके पास यह लेटर नहीं होगा। ऐसा इसलिए ताकि पतंजलि के नाम से कोई फ्रॉड न हो सके।

ये शर्तें पूरी होनी चाहिए
 

ये शर्तें पूरी होनी चाहिए

पतंजलि का सेलर बनने के लिए आपको पतंजलि आयुर्वेद की मार्केटिंग टीम को संपर्क करना होगा। पतंजलि आयुर्वेद के अभी 2 लाख के करीब सेलर हैं और वह इन सेलर की संख्‍या बढ़ाकर 5 लाख करना चाहती है। ऐसे में आपके पास पतंजलि आयुर्वेद का सेलर बनने का अच्‍छा मौका है। सेलर बनने के लिए आपके पास दुकान या जगह होना चाहिए। आपको उनकी बेसिक शर्तों को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आप सेलर बन सकते हैं।

इन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हुआ है एग्रीमेंट

इन ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हुआ है एग्रीमेंट

पतंजलि के सारे प्रोडक्‍ट अब पतंजलि की ऑनलाइन वेबसाइट www.patanjaliayurved.net के अलावा पेटीएम मॉल, बिग बॉस्‍केट, अमेजन, ग्रोफर्स, नेटमेड्स, 1 एमजी, शॉपक्‍लूज और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट में भी मिलेंगे। इन कंपनियों के साथ पतंजलि ने एग्रीमेंट साइन किया है और आप इनके लिए सेलर बन सकते हैं। इसके लिए आपको इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

ऐसे करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

ऐसे करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

सेलर बनने के लिए कारोबारी को इन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको जीएसटी नंबर चाहिए, जो कि आपको जीएसटी पोर्टल पर जाकर रजिस्‍टर करने से मिल जाएगा। इसके अलावा आपको पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी। इसके बाद कंपनी आपके साथ एमओयू या करार करेगी। करार करने के बाद आप वेबसाइट पर अपने प्रोडक्‍ट को अपलोड कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के बाद प्रोडक्‍ट साइट पर दिखने लगते हैं।

1 से 9 प्रतिशत कंपनियां लेती हैं कमीशन

1 से 9 प्रतिशत कंपनियां लेती हैं कमीशन

आपको बता दें कि ज्‍यादातर कंपनियां सेलर से प्रोडक्‍ट ऑनलाइन बिकने के बाद कारोबारी से 1 से 9 प्रतिशत कमीशन लेती हैं। ऑनलाइन पेमेंट में प्रोडक्‍ट कस्‍टमर के पास पहुंचने के बाद सेलर यानी की कारोबारी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

English summary

Become Patanjali Ayurved Online Seller And Earn Money

Know the process to become an online seller with Patanjali Ayurved.
Story first published: Thursday, January 18, 2018, 11:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X