For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो का नया धमाका, प्रीपेड पैक में 1GB 4G डाटा हर रोज

By Pratima
|

ऐसा लगता है जियो कंपनी ने यह ठान लिया है किसी भी टेलीकॉम कंपनी को अपने से आगे नहीं जाने देना है। तभी तो हर सप्‍ताह कोई न कोई नई स्‍कीम और नया ऑफर अपने कस्‍टमर के लिए पेश करते हैं। जी हां 153 रुपए वाले पैक और 24 रुपए वाले टॉपअप में कई सारे बदलाव किए हैं जो कि आपके लिए अच्‍छी खबर है।

 

प्रीपेड पैक को किया अपग्रेड

प्रीपेड पैक को किया अपग्रेड

तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन के प्रीपेड पैक को अपग्रेड कर दिया है। पहले जियो फोन के 153 रुपए के रीचार्ज पर जहां 0.5 जीबी डाटा डेली मिलता था वहीं अब इसी पैक में प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजना 100 एसएमएस और सभी जियो एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा। इस पैक की वैधता पहले की तरह ही 28 दिन है।

जियो के टॉपअप प्‍लान

जियो के टॉपअप प्‍लान

इसके अलावा, जियो फोन के लिए दो टॉपअप भी हैं। 24 रुपए वाले टॉपअप के साथ फ्री वॉयस कॉल, 500 एमबी हाईस्‍पीड डाटा प्रतिदिन, 20 एसएमएस और दो दिन के लिए जियो एप का सक्‍सेस मिलता है। जबकि 54 रुपए वाले पैक में यही सही फायदे सात दिन के लिए मिलते हैं।

149 रुपए वाले पैक जैसे ही सुविधा
 

149 रुपए वाले पैक जैसे ही सुविधा

जियो फोन के लिए अब इस नए पैक में वो सारी सुविधाएं दी जा रही हैं जो 4जी स्‍मार्टफोन के लिए उपलब्‍ध 149 रुपए वाले पैक में दी जाती हैं। माना जा रहा है कि यह फैसला जियो फोन यूजर्स को सामान्‍य स्‍मार्टफोन यूजर्स के समान ही डाटा ऑफर करने के नजरिए से लिया गया है।

309 रुपए का नया प्‍लान

309 रुपए का नया प्‍लान

309 रुपए वाला एक अन्‍य पैक भी लॉन्‍च किया गया था। इस पैके के जरिए जियो फोन यूजर जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे एप से कंटेंट को अपने मॉडर्न या सीआरटी टेलीविजन पर देख सकते हैं।

English summary

Reliance Jio Offers 1GB 4G Data On Rs 153

Know about the new offer of Reliance Jio which is giving 1gb 4g data every day.
Story first published: Wednesday, January 17, 2018, 17:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X