For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिटकॉइन न बन जाए स्विस बैंक अकाउंट के जैसा: मनुचिन

By Pratima
|

अमेरिका के ट्रजरी सेक्रटरी स्‍टीवन मनुचिन का बिटकॉइन के बारे में कहना है कि वर्चुअल करेंसी को स्विस बैंक अकाउंट बनने से रोकना चाहिए। मनुचिन का इस बारे में कहना है कि हमे प्रभावशाली डिजिटल करेंसी बिटकॉइन को नए दौर का स्विस बैंक अकाउंट नहीं बनने देना चाहिए, जिसकी मदद से लोग अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को छिपा सकें।

बिटकॉइन न बन जाए स्विस बैंक अकाउंट के जैसा: मनुचिन

मनुचिन ने क्रिप्‍टोकरेंसी में भारी निवेश पर नजर बानने के लिए जी-20 के सदस्‍य देशों सहित अन्‍य देशों की सरकारों के साथ काम करने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि हम जी-20 के साथ जिन मुद्दों पर काम करेंगे, उनमें से एक मुद्दा यह सुनिश्चित करने का होगा कि यह स्विस बैंक अकाउंट न बने। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गलत लोग इस करेंसी का प्रयोग गलत चीजों के लिए न कर सकें।

बता दें कि अमेरिकी नियम के तहत मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बैंकों को ग्राहकों के बिटकॉइन खातों की जानकारी रखनी होगी। मनुचिन ने बताया कि कुछ केंद्रीय बैंक कैश जारी करने की बजाय डिजिटल करेंसी को बनाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं, लेकिन अमेरिकी रिजर्व बैंक ने अभी तक ऐसे किसी कदम के बारे में नहीं सोचा है।

English summary

Mnuchin Says Bitcoin Should Not Become The New Swiss Bank Account

Mnuchin Says Bitcoin Should Not Become The New Swiss Bank Account.
Story first published: Saturday, January 13, 2018, 16:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X