For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

'आधार' मामले पर अब फेसबुक ने पेश की सफाई

By Ashutosh
|

फेसबुक लॉगिन/साइनअप के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता के बयान के बाद अब फेसबुक ने अपनी तरफ से इस मामले में सफाई पेश की है। फेसबुक ने एक दिन पहले यानि गुरुवार को नए यूजर्स को आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद अब उसने कहा है कि वह लोगों के आधार आंकड़ों को इकट्ठा नहीं कर रही है।

'आधार' मामले पर अब फेसबुक ने पेश की सफाई

फेसबुक ने कहा कि उसने एक छोटा सा परीक्षण किया था, जिसमें यूजर्स को अपना असली नाम चुनने में मदद के लिए आधार नंबर में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी, ताकि वे अपने मित्रों और परिजनों से आसानी से जुड़ सकें। कंपनी ने एक बयान में कहा, "कुछ लोगों ने इस परीक्षण की व्याख्या लोगों की आधार से जुड़ी जानकारियां इकट्ठी करने से की है.. जो सही नहीं है।"

बयान में कहा गया, "यह परीक्षण जो अब पूरा हो चुका है, इसमें खाता खोलने के लिए एक अतिरिक्त भाषा का विकल्प जोड़ा गया था तथा मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा आसानी से पहचाने जाने के लिए आधार कार्ड में दर्ज नाम डालने की सलाह दी गई थी।" फेसबुक ने हालांकि इस परीक्षण के तहत यूजर्स के आधार नंबर की मांग नहीं थी। फेसबुक के भारत में 21.7 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जबकि दुनिया भर में कुल 2.1 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।

English summary

We Are Not Collecting Aadhar Data Says Facebook

Facebook asks new users to enter names ‘as per Aadhaar’ while signing up,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X