For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एयरटेल आधार KYC पर UIDAI ने लगाई रोक

By Ashutosh
|

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अस्थायी रूप से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और समूह के भुगतान बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक की 'आधार से जुड़ी ई-केवाईसी' सेवाओं पर रोक लगा दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम इसकी पुष्टि करते हैं कि हमें UIDAI का आधार से जुड़ी ई-केवाई सेवाओं के अस्थायी निलंबन के अंतरिम आदेश प्राप्त हुए है, जब तक कि एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के जुड़ने से संबंधित प्रक्रिया पर वह संतुष्ट नहीं हो जाती है।"

समाधान की उम्मीद

समाधान की उम्मीद

बयान में कहा गया, "हम प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान निकल जोगा। हमारी प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है। सभी दिशा निर्देशों के तहत कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।"

बिना सहमति के खोले बैंक अकाउंट

बिना सहमति के खोले बैंक अकाउंट

आरोप है कि भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों की सहमति लिए बिना ही उनके बैंक खाते खोल दिए, जबकि वे तो अपने सिम का आधार आधारित केवाईसी करवाने आते थे। UIDAI ने उन आरोपों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई, जिनमें एलपीजी रसोई गैस सब्सिडी लेने के लिए भी ऐसे पेमेंट बैंक अकाउंट्स को लिंक करने की बात कही जा रही है।

तत्काल प्रभाव से KYC वैरिफिकेशन रद्द

तत्काल प्रभाव से KYC वैरिफिकेशन रद्द

सूत्रों के मुताबिक, UIDAI ने एक अंतरिम आदेश में कहा कि भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक के ई-केवाईसी लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए अन्य उपलब्ध माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

आधार में होती है सारी जानकारी

आधार में होती है सारी जानकारी

UIDAI की 'आधार से जुड़ी ई-केवाईसी' सेवाएं सेवा प्रदाता को तुरंत, इलेक्ट्रॉनिक रूप से, उपभोक्ता की पहचान, पते का प्रमाण, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल से जुड़ी जानकारी मुहैया कराती है। आधार प्रमाणीकरण और ई-केवाईसी सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों और सरकारी संगठनों के लिए एक लाइसेंस के तहत मुहैया कराई जाती है।

एयरटेल ने ग्राहकों को दिया धोखा

एयरटेल ने ग्राहकों को दिया धोखा

जानकारी के मुताबिक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के 23 लाख से ज्यादा ग्राहकों को उनके इन बैंक खातों में 47 करोड रुपये मिले, जिनके खोले जाने की उन्हें जानकारी तक नहीं थी। यही नहीं, इन लोगों की एलपीजी सब्सिडी तक इन खातों में आने लगी थी। UIDAI के समक्ष यह मामला लाया गया था।

English summary

UIDAI suspends Airtel, Airtel Payments Bank’s eKYC licence

Unique Identification Authority of India (UIDAI) has temporarily barred Bharti Airtel and Airtel Payments Bank from conducting Aadhaar-based SIM verification of mobile customers using eKYC process.
Story first published: Sunday, December 17, 2017, 12:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X