For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब ट्रेन टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट, फ्लैक्सी फेयर में हो सकता बदलाव

By Ashutosh
|

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि हवाई जहाज की तरह ट्रेन के टिकटों में भी छूट के साथ डायनामिक मूल्य निर्धारण मॉडल पर विचार किया जा रहा है। रेलवे की ओर से आयोजित एक दिवसीय संपर्क-समन्वय-संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा, "हम डायनामिक मूल्य निर्धारण के तहत एक मॉडल का अध्ययन कर रहे हैं, जिसमें हम ट्रेन के टिकटों पर भी उसी तरह छूट देंगे, जिस तरह हवाई टिकटों में दी जाती है।"

फ्लैक्सी फेयर का मतलब सिर्फ किराया बढ़ना नहीं है: रेल मंत्री

फ्लैक्सी फेयर का मतलब सिर्फ किराया बढ़ना नहीं है: रेल मंत्री

रेल मंत्री ने कहा कि फ्लेक्सी फेयर का मतलब रेल टिकटों की कीमतों में सिर्फ वृद्धि ही क्यों हो। रेलमंत्री का कहना था कि विमानों व होटलों में जिस प्रकार किसी को अंतिम क्षण में टिकट बुक करते समय छूट मिलती है, उसी प्रकार कम यात्री वाले रेल मार्गो पर ट्रेन के टिकटों में भी छूट होनी चाहिए।

सभी ट्रेनों लगेगा सीसीटीवी

सभी ट्रेनों लगेगा सीसीटीवी

उन्होंने बताया कि पूरे भारत में सभी ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे सभी स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देगी। रेल परिसंपत्तियों की पूरी क्षमता का उपयोग करने के संबंध में रेलमंत्री ने कहा कि उनका इरादा एयरलाइन की तरह रेलवे की परिसंपत्तियों का इस्तेमाल करना है।

एयरलाइन्स की तर्ज होगा ट्रेनों का रखरखाव

एयरलाइन्स की तर्ज होगा ट्रेनों का रखरखाव

उन्होंने कहा, "एयरलाइनों में हम देखते हैं कि विमान का रखरखाव कार्य 30 मिनट में पूरा हो जाता है और वह अगली यात्रा के लिए तैयार रहता है। इस प्रकार हम रेलवे रैकों को पूरी तरह उपयोग में लाना चाहते हैं।"

कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की कवायद

कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की कवायद

रेलमंत्री ने कहा कि उदाहरण के तौर पर अगर 11 घंटे की यात्रा के बाद राजधानी मुंबई पहुंचती है तो रैक को 22 टीमें मिलकर 30 मिनट में दूसरी यात्रा के लिए तैयार कर सकती हैं। मुंबई से राजधानी की वापसी के समय के बीच दो-तीन घंटे के लिए उस रैक उपयोग किया जा सकता है। 

निर्भया फंड से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

निर्भया फंड से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे निर्भया फंड का इस्तेमाल देशभर में 983 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर 2018 तक कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2018 को महिलाओं और बच्चों के प्रति अत्याचार, खासतौर से इनके अवैध व्यापार के खिलाफ सामूहिक संघर्ष के साल के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में रेलवे की कार्यप्रणाली में समय-सारणी का अनुपालन, सहूलियत, सुरक्षा आदि मसलों पर विचार-विमर्श किया गया।

English summary

Railways to offer discounts on train tickets

Railways to offer discounts on train tickets, flexi-fare to be revamped: Piyush Goyal,
Story first published: Sunday, December 17, 2017, 13:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X