For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आप जानते हैं SBI का फोटो वाला डेबिट कार्ड कैसे बनता है?

By Pratima
|

भारतीय स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्‍टमर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। इस सुविधा के तहत आप चंद मिनटों में फोटो वाला डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए SBI ने देश के 143 शाखाओं को 'फिजिटल' कर दिया है। एसबीआई की ये शाखाएं नई तकनीकि से लैस होंगी। जहां सप्‍ताह और महीनों में होने वाले काम मात्र चंद मिनटों में हो जाएंगे।

एक साथ होंगे कई काम

बैंकिंग सेवा के अलावा इन शाखाओं में एसबीआई की सहयोगी कंपनियों जैसे लाइफ इंश्‍योरेंस, जनरल इंश्‍योरेंस, म्‍यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड और एसबीआई कैप सेक्‍योरिटीज के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े सारे काम कर सकते हैं।

बनाया है खास कियोस्‍क

बनाया है खास कियोस्‍क

एसबीआई ने सभी खास कामों के लिए एक कियोस्‍क लगाया है। ऐसी शाखाओं को sbiINTOUCH नाम दिया गया है। इस कियोस्‍क में एसबीआई से संबंधित लगभग सारे काम होंगे।

15 मिनट में मिल जाएगा फोटो वाला डेबिट कार्ड

15 मिनट में मिल जाएगा फोटो वाला डेबिट कार्ड

sbiINTOUCH शाखाओं में आप बचत खाता, चालू खाता, पहला कदम, पीपीएफ खाता आदि आसानी से खुलवा सकते हैं। अकाउंट ओपनिंग कियोस्‍क के जरिए ये सारे काम कुछ बटन टच करते ही पूरे हो जाएंगे। इतना ही नहीं डेबिट कार्ड प्रिंटिंग कियोस्‍क की मदद से एक टच के जरिए अपनी पसंदीदा तस्‍वीर वाला डेबिट कार्ड मात्र 15 मिनट में प्राप्‍त कर सकते हैं।

उस शाखा में होना चाहिए अकाउंट

उस शाखा में होना चाहिए अकाउंट

जरुरी बात यह है कि डेबिट कार्ड प्रिंट करने लिए आपका उस खास शाखा में अकाउंट होना भी जरुरी नहीं है। स्‍टेट बैंक की इन शाखाओं में आप 24 घंटे चेक डिपॉजिट करवा सकते हैं। इसके अलावा पासबुक प्रिंट कर सकते हैं एवं कैश भी जमा करवा सकते हैं।

English summary

SBI customers can avail a Quick Photo Debit Card in a few minutes, at the sbiINTOUCH branches

Now, all SBI customers can avail a Quick Photo Debit Card in just a few minutes, at the sbiINTOUCH branches.
Story first published: Tuesday, December 5, 2017, 13:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X