For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए कितनी है इवांका ट्रंप की संपत्ति, दुनिया भर में फैला है बिजनेस

By Ashutosh
|

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार जब से भारत आई हैं तब से भारतीय मीडिया में उनके ही चर्चे हैं। इवांका ट्रंप के बारे में हर कोई जानना चाहता है। इवांका ट्रंप के पिता डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के बड़े रियल स्टेट कारोबारियों में से एक हैं वहीं इवांका भी अपने पिता की ही तरह एक बड़ी बिजनेस पर्सनैलिटी हैं। आइए जानते हैं इवांका ट्रंप की संपत्ति और उनके व्यवसाय के बारे में।

 

इतनी है संपत्ति

इतनी है संपत्ति

ब्रिटेन की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इवांका ट्रंप की कुल संपत्ति 1950 करोड़ है जबकि उनके पति की कुल नेटवर्थ 4550 करोड़ रुपए है। वहीं एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि उनकी कुल संपत्ति 6500 करोड़ रुपए है।

फैशन के कारोबार से जुड़ी हस्ती

फैशन के कारोबार से जुड़ी हस्ती

इवांका ट्रंप फैशन के कारोबार में बड़ी हस्ती के रूप में पहचानी जाती हैं। इवांका 2005 में अपने फैमिली कारोबार से जुड़ीं और वह अपने घर की चौथी पीढ़ी की कारोबारी हैं। इवांका की परदादी एलिजाबेथ क्रिस्टी ट्रंप ने कारोबार की शुरुआत की थी जिसे इवांका के दादा फ्रेड ट्रंप और इवांका के पिता डॉनल्ड ट्रंप ने आगे बढ़ाया।

मैनहट्टन में जूलरी स्टोर
 

मैनहट्टन में जूलरी स्टोर

इवांका ने 2007 में डायनमिक डायमंड कॉर्प नाम की कंपनी के साथ फाइन ज्वैलरी बनाने को लेकर कारोबार किया और इस करार के बाद पहला फ्लैगशिप स्टोर न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में खुला।

दुनिया भर में फैला है बिजनेस

दुनिया भर में फैला है बिजनेस

2011 में इवांका ट्रंप ने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च किया। इवांका कपडे़, हैंडबैग, जूते, परफ्यूम और एसेसरीज का कारोबार भी करती हैं। इवांका का बिजनेस सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैला हुआ है। इवांका के ब्रांड की पहुंच कनाडा, बहरीन, कुवैत, कतर, सउदी अरब और यूएई तक है।

ऐसे रखती हैं खुद को फिट

ऐसे रखती हैं खुद को फिट

इवांका ट्रम खुट को फिट रखने के लिए प्रति दिन 20 मिनट मेडिटेशन करती हैं और वह दिन भर फ्रेश रहने के लिए काफी सुबह उठ जाती हैं। इवांका को चाय और कॉफी पसंद है और वह अपनी खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए खूब पानी पीती है। इवांका अपना मेकअप खुद करती हैं और इसके लिए वह 7 से 8 मिनट का मामूली समय लेती हैं।

बैक टू बैक निपटाती हैं मीटिंग

बैक टू बैक निपटाती हैं मीटिंग

बिजनेस मीटिंग निपटाने के मामले में किसी को भी पीछे छोड़ सकती हैं। वह बैक टू बैक मीटिंग निपटाती हैं और इस दौरान वह जरूरी बिंदुओं पर अपनी राय भी देती हैं। टीवी पर्सनालिटी, फैशन डिजायनर, लेखक और बिजनेस वूमेन कई तरह की भूमिकाओं में दिखने वाली इवांका अपने स्टाइलिश कपड़ों और घडियों के लिए जानी जाती है।

15 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग

15 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग

मीडिया में प्रकाशित के मुताबिक इवांका ने 15 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग का करियर शुरू किया, करियर की शुरुआत में ही इवांका ने वर्साचे, पाको रबाने जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए भी मॉ़डलिंग की।

ग्लैमरस वुमेन्स की लिस्ट में शामिल

ग्लैमरस वुमेन्स की लिस्ट में शामिल

मॉडलिंग के बाद कारोबार में धाक जमाने वाली इवांका ट्रंप की गिनती ग्लैमरस महिलाओं में भी होती है, सोशल मीडिया पर भी वह खासी सक्रिय रहती हैं। इवांका सुबह उठकर अपना फोन चैक करना भी कभी नहीं भूलतीं, ट्विटर पर भी उनकी पैनी निगाह रहती है।

English summary

Ivanka Trump Networth, Assests And Business

Ivanka Trump Networth, Assests And Business,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X