For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकार ने लॉन्‍च किया उमंग एप, पैन और पासपोर्ट सब कुछ बनेगा यहां

|

चाहे घर बैठे पैनकार्ड बनवाना हो या फिर पासपोर्ट अब ये सभी काम आप मोबाइल के बस एक एप के द्वारा कर सकते हैं। अब आपको हर काम के लिए अलग-अलग एप को डानलोड करने की जरुरत नहीं होगी। ऐसा ही कुछ है मोदी सरकार का उमंग एप। इस एप को दूरसंचार मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने डेवलप किया है। इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इंस्‍टॉल करना होगा।

 

ऐसे बनेगा पैन कार्ड

ऐसे बनेगा पैन कार्ड

उमंग एप इंस्‍टॉल करने के बाद आपको MyPAN सेक्‍शन में जाकर फॉर्म भरना होगा। उसके बाद पैन कार्ड बनवाने के लिए लगने वाली फीस भी एप पर ही भुगतान की जा सकती है। आगे पढि़ए और क्‍या-क्‍या काम इस एप के द्वारा कर सकते हैं।

एक एप से होंगे कई काम

एक एप से होंगे कई काम

केंद्र सरकार ने ग्‍लोबल साइबर स्‍पेस सम्‍मेलन में उमंग एप को लॉन्‍च किया है। इस एप के जरिए केंद्र सरकार एक ही मंच पर 200 से भी ज्‍यादा सरकारी सेवाएं देती है। उमंग के जरिए आप सिर्फ पैन कार्ड और पासपोर्ट बनाने के लिए ही अप्‍लाई नहीं कर सकते, बल्कि आप इसके जरिए आधार और गैस सिलेंडर बुकिंग समेत कई और भी काम निपटा सकते हैं।

होंगे कई फायदे
 

होंगे कई फायदे

यह एप आपको स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, गैस बुकिंग, पेंशन समेत कई अन्‍य सेवाएं मुहैया कराता है। इसके जरिए आप अपने आधार की जानाकरी भी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे जुड़े कई काम भी निपटा सकते हैं।

गैस बुकिंग

गैस बुकिंग

भारत, इंडियन और एचपी चाहे जिस भी कंपनी का आपका रसोई गैस हो गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए आपको अलग से एप इंस्‍टॉल करने की जरुरत नहीं है। इस एप के जरिए आप आसानी से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

इन कामों को भी निपटाएगा यह एप

इन कामों को भी निपटाएगा यह एप

पासपोर्ट से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो इस एप के जरिए आसानी से कर सकते हैं। इस एप की मदद से आप अपना पीएफ कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन और इसके बारे में अन्‍य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। अगर आप ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिलॉकर में सेव करके रखा है तो इस एप की मदद से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उमंग एप: अब सरकारी कार्यालयों में नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

English summary

Government launch Umang app at the time of global cyberspace summit

Here you will know all about Umang App.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X