For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

32,999 रुपए के इस फोन का 11 लाख लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन

By Pratima
|

Oneplus ने अपने नए वर्जन वाले Oneplus 5T को भारत में उपलब्‍ध करा दिया है। यह फोन अमेजन पर 21 नवंबर को उपलब्‍ध होगा जहां पर 21 को इसकी पहली फ्लैश सेल होगी। आपको सुनकर हैरानी होगी इस फोन के लिए 11 लाख लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करा लिया है। आपको बता दें कि यह फोन 6जीबी/ 8जीबी रैम वेरियंट में उपलब्‍ध है।

अमेजन प्राइम मेंबर को ही मिलेगा लाभ

अमेजन प्राइम मेंबर को ही मिलेगा लाभ

6जीबी रैम/64 जीबी स्‍टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी रैम/128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। 21 नवंबर को होने वाली इस सेल का फायदा सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर को ही मिलेगी। इसकी ओपन सेल 28 नवंबर को होगी।

क्‍यों खास है यह फोन

क्‍यों खास है यह फोन

इस फोन की खास बात यह है कि इसमें फेस अनलॉकक जैसे कई हाईटेक फीचर्स देने के बाद भी इसकी कीमत Oneplus 5 जितनी ही है। यानि यूजर्स कम कीमत में ज्‍यादा फीचर्स वाला फोन खरीद सकते हैं।

इस प्रोसेसर के साथ अब तक का सबसे सस्‍ता फोन

इस प्रोसेसर के साथ अब तक का सबसे सस्‍ता फोन

इस फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन का 835 प्रोसेसर दिया गया है। वन प्‍लस 5T इस प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्‍ता फोन है। यह प्रोसेसर नोकिया 8, सैमसंग गैलेक्‍सी S8, गैलेक्‍सी नोट 8 और एलजी V30 में दिया गया है। जिनकी कीमत 40,000 से 60,000 रुपए के बीच है।

ये भी हैं फीचर

ये भी हैं फीचर

8जीबी रैम के साथ आने वाला ये सबसे सस्‍ता फोन है। इसकी कीमत पर बांकी कंपनियां 6जीबी रैम वाले फोन ही दे रही हैं। इस फोन में 6.01 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले दिया है। जिसका रेजोल्‍यूशन (1080X2160) है। दूसरे फोन में सैमसंग गैलेक्‍सी नोट8, एलजी G6 जैसे फोन में ऐसी डिस्‍प्‍ले दी गई है जो काफी मंहगे हैं।

English summary

Oneplus 5T got more than 10 lakh registration for sale

Here you will know about the Oneplus 5T phone.
Story first published: Monday, November 20, 2017, 16:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X