For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UBER कैब ने अपने पैसेंजर्स के लिए दी यह सर्विस

By Pratima
|

अगर आप कैब सर्विस लेते हैं वो भी उबर की कैब सर्विस तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कैब सर्विस UBER ने अपना वेब आधारित वर्जन m.uber.com लॉन्‍च कर दिया है। तो अब अगर आपके पास किसी वजह से स्‍मार्टफोन नहीं है या आपका स्‍मार्टफोन काम नहीं कर रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। नए वर्जन से कस्‍टमर्स अब कंप्‍यूटर/लैपटॉप/टैबलेट के जरिए भी उबर की राइड बुक कर सकते हैं।

 
UBER कैब ने अपने पैसेंजर्स के लिए दी यह सर्विस

भारत में यह उबर का लाइट वर्जन लॉन्‍च हुआ है। कंपनी ने इसके अलावा तीन और नए फीचर, ऑफलाइन सर्च, रिक्‍वेस्‍ट फॉर गेस्‍ट और कॉल टू राइड पेश किया है। ऑफलाइन सर्च यह फीचर उन लोगों के लिए है जो एप का यूज लिमिटेड नेटवर्क एरिया में करते हैं। इस फीचर से यूजर को अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए नेट कनेक्‍शन की जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

दूसरा फीचर रिक्‍वेस्‍ट फॉर गेस्‍ट उनके लिए है जो किसी के लिए भी उबर बुक कर सकता है। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर को पहले 'Where to?'पर टैप करना होगा और पिकअप लोकेशन सलेक्‍ट करना होगा। इसके बाद ट्रिप की जानकारी राइडर को एसएमएस के जरिए आ जाएगी। जिसमें ETA, कार टाइप और ड्राइवर की जानकारी मौजूद होगी। आपको बता दें यह फीचर अभी सिर्फ पुणे में हैं बांकी शहरों में आना अभी बांकी है।

उबर के तीसरे फीचर कॉल टू राइड उन यूजर के लिए जो उस एरिया में रहते हैं जहां नेटवर्क प्राब्‍लम है। इस फीचर में ग्राहक एक नेशनवाइड फोन नंबर डायल कर एक न्‍यूमेरिक कोड डालना होगा। इसके बाद उबर आपकी लोकेशन को पहचान कर वहां उबर टैक्‍स भेज देगी।

Read more about: uber उबर
English summary

Now book Uber from your laptop in India

New feature has given by uber, now you can book Uber cab from laptop also.
Story first published: Saturday, November 18, 2017, 16:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X