For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Modi सरकार 10 लाख ₹ जीतने का दे रही मौका, 1 दिसंबर तक करें यह काम

By Pratima
|

ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी (ONGC) ने वर्ष 2016 में 100 करोड़ रुपए से एक स्‍टार्टअप फंड बनाया था इसके तहत एनर्जी सेक्‍टर में नए आइडिया को ओएनजीसी प्रमोट कर रही है। इस बार कंपनी सोलर चूल्‍हा के लिए सबसे अच्‍छा डिजायन बनाने वालों को एक ईनाम दे रही है यह ईनाम राशि 10 लाख रुपए है। इस योजना में रजिस्‍टर्ड होने के लिए लोगों के पास 1 दिसंबर 2017 तक मौका है। इस प्रतियोगिता में ओएनजीसी के कर्मचारी उनके नजदीकी रिश्‍तेदार और एक्‍सपर्ट पैनल से जुड़े लोग भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन मोदी सरकार के सौजान्‍य से किया जा रहा है।

तीन होंगे विनर

तीन होंगे विनर

जिस किसी का भी आइडिया पसंद आता है तो विजेता को 10 लाख रुपए के इनाम के अलावा ऐसे चूल्‍हे के निमार्ण में संभावना का मौका भी उसके सामने रखा जाएगा। आपको बता दें कि पहले विजेता को 10 लाख रुपए और दूसरे विजेता को 5 लाख रुपए और तीसरे विजेता को 3 लाख रुपए दिए जाएंगे।

चूल्‍हे की डिजाइन में रखना होगा यह ध्‍यान

चूल्‍हे की डिजाइन में रखना होगा यह ध्‍यान

ओएनजीसी का कहना है कि चूल्‍हे को इस तरह से डिजायन करना होगा कि वह 24 घंटे काम कर सके। डिजायन करते वक्‍त यह भी ध्‍यान रखना होगा कि उसके उत्‍पादन में ज्‍यादा लागत ना आए। जिससे यह आम लोगों के काम आ सके। साथ ही यह दिन और रात में काम कर सके।

इस चूल्‍हे में खाना बनाने से संबंधित सारे काम हो सकें। इसमें चीजों को फ्राई करने से लेकर खौलाना तक शामिल है। यह इस्‍तेमाल में सुरक्षित और आसान हो। इस चूल्‍हे को बनाने में ऐसी धातू का उपयोग हो जिसे बाद में आसानी से डिस्‍पोज भी किया जा सके।

 

जाना होगा ओएनजीसी की वेबसाइट पर

जाना होगा ओएनजीसी की वेबसाइट पर

जो कोई भी इस प्रतियोगिता का हिस्‍सा बनना चाहता है उसे सबसे पहले ओएनजीसी की वेबसाइट https://startup.ongc.co.in/wps/wcm/jsp/ongc-startup/ पर जाना होगा। यहां पर उनको 1 दिसंबर 2017 तक फार्म 1 भरना होगा। साथ ही इसमें उन्‍हें अपने आइडिया का पूरा विवरण देना होगा।

एक्‍सपर्ट पैनल करेगा विचार

एक्‍सपर्ट पैनल करेगा विचार

फाइनल रिजल्‍ट के लिए कंपनी ने इस प्रतियोगिता के लिए एक एक्‍सपर्ट पैनल बनाया है। यह पैनल आने वाले हर आइडिया पर विचार करेगा। इसके बाद जिनके आइडिया पसंद आएंगे उनको अप्रैल के अंत तक पैनल के सामने अपने आइडिया को डिमॉस्‍ट्रेट करना होगा। प्रतियोगिता की पूरी जानकारी समय-समय पर ऑनलाइन माध्‍यम से भी दी जाएगी।

ये वेटेज प्‍वाइंट आपको बना सकते हैं विनर

ये वेटेज प्‍वाइंट आपको बना सकते हैं विनर

कंपनी ने डिजायन में 7 बातों का ध्‍यान रखने वालों को वैटेज देने का एलान किया है। जो प्रतियोगी अपने डिजायन में इन बातों का ध्‍यान रखेंगे उनकी प्रतियोगिता जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

 

  • यूटिलिटी सॉल्‍यूशन 20% 
  • ऑरिजनल्‍टी ऑफ सॉल्‍यूशन 15%
  • कंप्‍लायंस ऑफ बाउंड्री कंडीशन 25% 
  • कास्‍ट इफैक्टिवनेस 10% 
  • इंटीग्रेशन एंड इम्पिमेंटेबल 10%
  • मेक इन इंडिया 5% 
  • प्रजेंटेशन क्‍वालिटी 5%

 

 

English summary

Modi government and ONGC giving chance to win Rs 10 lakh

Here you can know how to win 10 lakh rupees by ONGC competition.
Story first published: Saturday, November 18, 2017, 13:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X