For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आ रहा है JIO किराना, सावधान हो जाएं अमेजन-फ्लिपकार्ट

By Ashutosh
|

टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो की निगाहें ई-कॉमर्स सेक्टर पर हैं। रिलायंस जियो जल्द ही इस सेक्टर में धमाकेदार एंट्री कर सकता है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक अगले साल तक रिलायंस जियो इस क्षेत्र में कदम रख सकता है।

 

किराना

किराना

इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक रिलायंस जियो की इस सर्विस का नाम किराना होगा। इसके लिए रिलायंस ने पायलट प्रोजेक्ट पर काम भी शुरु कर दिया है। इसमें मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद का नाम पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है।

ऑनलाइन टू ऑफलाइन स्पेस

ऑनलाइन टू ऑफलाइन स्पेस

खबरों के मुताबिक रिलायंस की ये सर्विस न तो पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, बल्कि बताया जा रहा है कि यह ऑनलाइन टू ऑफलाइन स्पेस होगा। शुरुआत में स्टोर से डेली यूज के सामान खरीदने के लिए डिजिटल कूपन की जरूरत हो सकती है। इसके जरिए पास के किराना स्टोर से खरीदारी कर सकेंगे।

डिजिटल कूपन से होगी खरीददारी
 

डिजिटल कूपन से होगी खरीददारी

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कंपनी किराना स्टोर्स के साथ काम कर रही है और इसी तरह एक शॉपिंग मॉडल तैयार किया जाएगा, जिसके तहत जियो मनी प्लेटफॉर्म और डिजिटल कूपन यूज करते हुए खरीदारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि टेक्स्ट मैसेज की भी सर्विस होगी जिससे खरीदारी की जा सकती है।

पायलट प्रोजेक्ट पर काम

पायलट प्रोजेक्ट पर काम

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी बाजार को समझना चाहती है. इस प्रोजेक्ट में आईटीसी, डाबर, टाटा बेवरेजेस, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस और अमूल को शामिल किया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसका मोड ऑफ ट्रांजैक्शन क्या होगा और इसके लिए कोई खास वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी।

अमेजन-फ्लिपकार्ट के लिए खतरे की घंटी

अमेजन-फ्लिपकार्ट के लिए खतरे की घंटी

रिलायंस की ये पहल ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं। रिलायंस ने टेलिकॉम सेक्टर में भी बेहद धमाकेदार एंट्री ली थी जिसने बाकी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। यही नहीं रिलायंस के कारण ही आरकॉम को बंद करने की नौबत तक आ चुकी है।

English summary

Relince Jio May Launched E Commerce Kirana App Soon

After Telicome Sector Relince Is Ready For E Commerce Sector, Warnning Bell For Amazon Flipkart,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X