For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

3 तरीकों से घर बैठे आधार से सिम होगा लिंक, UIDAI की सुविधा

|

अब आधार को मोबाइल सिम से लिंक करने के लिए आपको इधर-उधर नहीं भटकना होगा। आधार को मोबाइल सिम से लिंक करने के लिए आज UIDAI (यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने मंजूरी दे दी है। लेकिन मोबाइल उपभोक्‍ताओं को यह सुविधा 1 दिसंबर से मिलेगी। यहां पर आपको घर बैठे मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के तीन तरीके बताएंगे।

 

एप या IVRS माध्‍यम से

एप या IVRS माध्‍यम से

सिम को आधार से लिंक करने के लिए कंपनियां इसके लिए एप जारी करेंगी। लोग अपनी-अपनी मोबाइल कंपनियों के एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के माध्‍यम से भी सिम को आधार से लिंक कराया जा सकेगा। इसके अलावा आईवीआरएस के माध्‍यम से भी सिम को आधार से लिंक कराया जा सकेगा। एप और आईवीआरएस माध्‍यम से लोग सीधे मोबाइल कंपनियों के सर्वर से जुडेंगे। सर्वर पर कंप्‍यूटराइज्‍ड तरीके से लोगों को अपना डिटेल देना होगा और सिम आधार से लिंक हो जाएगा।

बीमार लोगों के लिए सुविधा
 

बीमार लोगों के लिए सुविधा

एक और व्‍यवस्‍था है गंभीर रुप से बीमार विकलांग और वरिष्‍ठ नागरिकों को सुविधा दी गई है कि वह मोबाइल कंपनियों से घर पर आकर सिम को आधार से लिंक कराने के लिए कह सकते हैं। इसमें मोबाइल कंपनियों का प्रतिनिधि बायोमैट्रिक मशीन लेकर ऐसे लोगों के घर जाएगा और प्रोसेस पूरा करेगा।

आधार को म्‍यूचुअल फंड की CAMS वेबसाइट से कैसे लिंक करें?आधार को म्‍यूचुअल फंड की CAMS वेबसाइट से कैसे लिंक करें?

पुराना तरीका भी करेगा काम

पुराना तरीका भी करेगा काम

इन नए तरीकों के अलावा पुराना तरीका पहले जैसे ही काम करेगा। जिसके अंतर्गत लोग संबंधित सिम की मोबाइल कंपनियों के ऑफिस या उनके मोबाइल स्‍टोर पर जाकर भी सिम को आधार से लिंक करा सकते हैं।

आधार को वोडाफोन मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?आधार को वोडाफोन मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?

6 फरवरी के पहले करना होगा लिंक

6 फरवरी के पहले करना होगा लिंक

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 6 फरवरी 2018 तक सभी मोबाइल सिम आधार से लिंक हो जाना चाहिए। अगर इस आदेश के तहत 6 फरवरी तक आपके मोबाइल की सिम आधार से लिंक नहीं हुई तो सिम बंद हो जाएगा।

ऑनलाइन आधार को बैंक खाते से कैसे लिंक करें?ऑनलाइन आधार को बैंक खाते से कैसे लिंक करें?

English summary

Now you can link your Aadhaar with your sim by 1 December

UIDAI has given permission to link Aadhaar with sim by 1 December.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X