For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिलचस्‍प खबर: तो इस शहर में नहीं चल रहे छोटे नोट

By Pratima
|

यह सुनने में काफी दिलचस्‍पी और हैरानी दोनों ही हो रही है। पर यह सच है। मध्‍यप्रदेश के व्‍यवसायकि शहर कटनी में छोटे नोट नहीं चल रहे हैं। पत्रिका वेब न्‍यूज पोर्टल की रिर्पोट के अनुसार यहां पर सारा कारोबार बड़ी नोटों के ही माध्‍यम से चल रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। जबकि कटनी में मध्‍यप्रदेश के अन्‍य शहरों के मुकाबले बहुत ज्‍यादा कारोबार होता है।

बड़े नोटों से हो रहा है कारोबार

बड़े नोटों से हो रहा है कारोबार

इटारसी के बाद मध्‍यप्रदेश में कटनी सबसे बड़ा रेलवे जंक्‍सन है। यहां पर लोगों की आबादी भी अच्‍छी खासी है। साथ ही कटनी संस्‍कारधानी जबलपुर के काफी नजदीक भी है। यहां पर कारोबार अन्‍य शहरों के मुकाबले काफी ज्‍यादा होता है। इसके बाद भी यहां सारा बिजनेस इस समय बड़े नोटों के माध्‍यम से हो रहा है।

200 और 50 रुपए के नोट नहीं हो रहे सप्‍लाई

200 और 50 रुपए के नोट नहीं हो रहे सप्‍लाई

भारतीय रिजर्व बैंक से 200 और 50 रुपए के नोट की सप्‍लाई नहीं हो रही है। पोर्टल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नए नोट की शहर में सप्‍लाई क्‍यों नहीं हो रही है, इसे लेकर बैंक अधिकारी भी स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

हो रही है नकदी की समस्‍या

हो रही है नकदी की समस्‍या

आरबीआई से छोटे नोट की सप्‍लाई नहीं होने से लेनदेन के दौरान उपभोक्‍ताओं को नकदी की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है। कटनी व्‍यावसायिक रुप से एक बड़ा शहर है यहां प्रतिदिन 10 करोड़ से ज्‍यादा की नकदी का लेनदेन होता है। छोटे नोट की कमी के कारण व्‍यापारी भी परेशान हैं। फुटकर व्‍यापारी भी परेशान हो रहे हैं। हर कस्‍टमर को चिल्‍लर लौटाने में उन्‍हें दिक्‍कत जा रही है।

नोट की कमी असर बाजार से एटीएम तक

नोट की कमी असर बाजार से एटीएम तक

छोटे नोट की कमी का असर बाजार से लेकर एटीएम मशीनों में नोट की उपलब्‍धता पर भी पड़ा है। जिले में पांच सौ रुपए के नए नोट की कमी से बैंक भी जूझ रहे हैं। हालात तो इस कदर खराब हैं कि बीते दिनों अचानक नकदी कम हो जाने से एसबीआई प्रबंधन को बैंक ऑफ बड़ोदा से नकदी लेनी पड़ी। तो वहीं एटीएम में नकदी न होने से लोगों खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

अचानक से आई समस्‍या

अचानक से आई समस्‍या

शहर में नकदी की समस्‍या अचानक से सामने आयी है। इस समस्‍या से शहर का हर व्‍यक्ति परेशान हो रहा है। बैंकों का इस मामले में कहना है कि नकदी की समस्‍या कम करने का प्रयास किया जा रहा है। एटीएम में हमेशा नकदी उपलब्‍ध रहे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

English summary

Lack of 200 and 50 rupees note in Madhya Pradesh

You will know here in which city of Madhya Pradesh lack of 200 and 50 rupees note.
Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 11:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X