For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 साल तक लोग मुझे बोलते रहे की मैं मूर्ख हूं: नितिन कामथ

By Pratima
|

आज यहां पर आपको एक ऐसे युवा की कहानी और बातें बताने जा रहे हैं जो कि शेयर मार्केट और स्‍टॉक एक्‍सेंज की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं। नितिन कामथ ने अपनी नौकरी को अलवदिा कहते हुए अपने सपने को पूरा करने के लिए शेयर मार्केट की राह अपनाई। नितिन स्‍टॉक ट्रेडिंग मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं। आज ये देश के सफल कारोबारियों में से एक हैं।

युवा अवस्‍था में ही जुड़ गए थे स्‍टॉक मार्केट से

युवा अवस्‍था में ही जुड़ गए थे स्‍टॉक मार्केट से

निथिन कहते हैं कि युवावस्था में जल्दी ही स्टॉक मार्केट से जुड़ना उनके लिए फायदेमंद रहा है। इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्होने नई कोशिशों व गलतियों से सीखा। मेरे लिए सब अच्छा रहा। लेकिन यह सब मेरे लिए बुरा भी हो सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पेरेंट्स मेरे साथ खड़े थे। आज, हर कोई इसे जुनून कहता है। लेकिन मेरी ज़िंदगी के 10 सालों में लोगों ने सोचा मैं मूर्ख हूं। लोगों ने कहा कि मैं अपना समय ट्रेडिंग में क्यों खराब कर रहा हूँ जब कि मैं एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर सकता हूं।

जिरोधा कंपनी के हैं संस्‍थापक
 

जिरोधा कंपनी के हैं संस्‍थापक

निथिन कामथ, ज़िरोधा के संस्थापक और सीईओ, जिन्होने छोटी उम्र में ही शेयर खरीदना शुरू कर दिया था, वे ट्रेडिंग मार्केट की तुलना रोड पर गाड़ी चलाने से करते हैं "गाड़ी चलाते हुये आपको अपने दिमाग से निर्णय लेने होते हैं, दिल से नहीं। यदि आप दिमाग पर ज़्यादा लोड लेते हैं तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं"। इसी तरह वो कहते हैं कि मार्केट में भी ऐसी स्थितियां आती रहती हैं जिनसे दुर्घटना हो सकती है। इसीलिए, मैं कहता हूं कि आप अगर डर गए तो पैसा नहीं कमा सकते हैं।

खोने का ना हो डर

खोने का ना हो डर

निथिन के अनुसार, पैसा लगाते हुये यह डर नहीं होना चाहिए कि मैं मार्केट में कुछ खो दूंगा। एक ट्रेडर के रूप में यह एक बड़ा संशय है, उस पैसे को मार्केट में लगाना जिसे आपको खोने का डर है।

दो तरह के होते हैं स्‍टॉक ट्रेडर्स

दो तरह के होते हैं स्‍टॉक ट्रेडर्स

दो तरह के स्टॉक ट्रेडर्स होते हैं - एक वो जो मुनाफा कमाते हैं और एक वो जो मुनाफा नहीं कमाते हैं। ट्रेडिंग से पैसा कमाना एक पवित्र गिरजाघर को ढूंढने जैसा है। उनका मानना है कि दरअसल एक जीतने वाला ट्रेडर जानता है कि जोखिम को मैनेज कैसे करना है।

ब्रोकरेज फर्म है जिरोधा

ब्रोकरेज फर्म है जिरोधा

नितिन के द्वारा शुरू की गई जिरोधा अपनी तरह की एक खास ब्रोकरेज फर्म है जो कि स्टॉक, कमोडिटी और भारत में करेंसी एक्सचेंज में मेम्बरशिप रखती है। यह अपनी तरह की पहली कंपनी है जिसने पुराने प्राइसिंग के तरीके के बजाय समान फीस पर ट्रेड को अपनाया है।

म्‍यूचुअल फंड में निवेश से करें शुरुआत

म्‍यूचुअल फंड में निवेश से करें शुरुआत

तो यदि आपको ऐसी कंपनी के सीईओ के साथ समय बिताने को कहा जाये तो निःसन्देह आपका प्रश्न होगा कि शेयर बाज़ार से पैसे कैसे कमाए जाए। नितिन इस बारे में कुछ ऐसा कहते हैं...

ऐसे लोग जिन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है, ऐसे लोगों को भिन्न म्युच्यूअल फंड्स में निवेश से शुरुआत करनी चाहिए। म्युच्यूअल फंड्स पैसे बचाने का अच्छा तरीका है, इनसे आप धनवान नहीं बन सकते हैं। धनवान बनने के लिए आपको सीधा निवेश करने की जरूरत है।

 

शेयर वही खरीदें जिसके बारे में जानते हैं

शेयर वही खरीदें जिसके बारे में जानते हैं

स्टॉक मार्केट पूरी तरह ट्रेंड को पहचानने पर आधारित है। आपको बिजनेस पर कड़ी नज़र रखने की ज़रूरत रहती है। ऐसी कंपनियों के शेयर खरीदें जिन्हें आप जानते हैं। उदाहरण के तौर पर, एक केमिस्ट के लिए यह ट्रेक करना मुश्किल है कि ऑटो इंडस्ट्री में क्या हो रहा है।

मार्केट के बारे में पढ़ें

मार्केट के बारे में पढ़ें

मार्केट के बारे में पढ़ना शुरू करें। हमने भी इस दिशा में लोगों को शिक्षित करने के लिए ज़िरोधा वर्सिटी की शुरुआत की है जो कि इक्विटी मार्केट की हर बात को जानने की एक अच्छी जगह है। नितिन का मानना है कि एक उद्योगपति या स्टॉक ट्रेडर बनने के लिए अपना एक सौ एक प्रतिशत लगाना आवश्यक है। इसका कोई शॉर्टकट नहीं है।

पैसे फोकस नहीं काम पर फोकस हो

पैसे फोकस नहीं काम पर फोकस हो

निथिन का कहना है कि ट्रेडिंग में मैंने पहले पैसे का टार्गेट रखा। "जब तक मैंने पैसे का पीछा किया, मैं सफल नहीं रहा। मेरी ज़िंदगी 2007/2008 में बदली जब मैंने महसूस किया कि पैसे का टार्गेट निर्धारित करना सही तरीका नहीं है। जब मैंने पैसे पर फ़ोकस करना बंद किया तो सब मेरे पक्ष में जाना शुरू हुआ। इस तरह, निथिन ने काम पर, अपने प्रयासों पर और तरीकों पर ज़्यादा ध्यान दिया।

English summary

The success story of Zerodha's Nithin Kamath

Do not chase money, let it float towards you,’ says Nithin Kamath of Zerodha. Here you will read success story of Nithin Kamath.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X