For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं भारत के अमीर भिखारी, एक दिन में कमाते हैं इतना पैसा!

By Ashutosh
|

भारत में सड़कों पर भिखारियों का दिखना बड़ी आम सी बात है। इन्हें देखकर हम भी यही सोचते हैं कि आखिर इनकी ऐसी क्या मजबूरी रही होगी जो इन्हें अब भीख मांगनी पड़ रही है। हमारा आपका भी रोजमर्रा के जीवन में भिखारियों से सामना हो जाता है। इन्हें हम 10-5 रुपए की मदद देकर आगे बढ़ जाते हैं। पर क्या कभी आपने ये सोचा है कि ये भिखारी लोगों से पैसे लेकर कितना पैसा जमा कर चुके होंगे? शायद आपको इस बारे में ना पता हो पर एक रिपोर्ट में मुंबई के कुछ टॉप भिखारियों के बारे में बताया गया है जिनके पास आपकी सोच से भी ज्यादा पैसे हैं। ये रिपोर्ट एक वेबसाइट डेली सोशल ने प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन भिखारियों के पास फ्लैट, घर समेत ढेर सारा पैसा है।

 

भरत जैन

भरत जैन

भरत जैन का नाम देश के सबसे अमीर भिखारियों में शामिल है। भरत जैन 49 साल की उम्र का है और वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में रहता है। एक अनुमान के मुताबिक भरत जैन की मासिक आय 75 हजार रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा उसके पास परेल इलाके में दो फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत 80 लाख रुपए से ज्यादा है साथ ही उसने एक जूस वेंडर को भी किराए पर जगह दी हुई है इससे उसे 10 से 20 हजार रुपए मासिक का किराया मिलता रहता है।

मलाना खान उर्फ मास्सू
 

मलाना खान उर्फ मास्सू

मलाना खान उर्फ मास्सू का धंधा मुंबई के लोखंडवाला में चलता है। यहां वो कई वर्षों से भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं। मलाना खान उर्फ मास्सू लोखंडवाला में तब तक रहते हैं जब तक रात का शोर-शराबा सन्नाटे में नहीं तब्दील हो जाता है। उनका फोकस ऐसे लोगों से भीख मांगने पर ज्यादा रहता है जो डिस्को या फिर पब में जाना पसंद करते हैं। मलाना खान उर्फ मास्सू रात भर में बड़े आराम से हजार रुपए से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं। मलाना खान उर्फ मास्सू के पास अंधेरी वेस्ट में एक फ्लैट भी है।

लक्ष्मी दास

लक्ष्मी दास

लक्ष्मी दास पिछले 44 साल से भीख मांग रही हैं। लक्ष्मी दास जब 16 साल की थीं वह तब से भीख मांग रही हैं। खबर के मुताबिक लक्ष्मीदास के पास 90 किलो से अधिक सिक्के हैं जिससे वह किसी भी बैंक में खाता खोल सकती हैं और साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकती हैं।

कृष्ण कुमार गीते

कृष्ण कुमार गीते

कृष्ण कुमार गीते मुंबई के बेहद पॉश इलाके सीपी टैंक में रहते हैं। उनके पास मुंबई के नालासोपारा में प्रॉपर्टी है।

सरवतिया देवी

सरवतिया देवी

पटना की रहने वाली सरवतिया देवी अपने पति की मौत के बाद से पिछले 25 से भीख मांग रही हैं। सरवतिया देवी ने इतने सालों में एक बड़ी धनराशि जमा कर ली है और वह भीख मांगने के लिए ऐसी जगहों को चुनती हैं जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है। इसके लिए उन्हेनों तर्क दिया कि ऐसी जगहों पर उन्हें पुलिस परेशान नहीं करती है। उनके पास दो इंश्योरेंश पॉलिसी हैं जिसके लिए वह सालाना 36 हजार रुपए का प्रीमियम अदा करती हैं।

संभा जी काले

संभा जी काले

काले और उनके परिवार के चार अन्य सदस्य मुंबई के खार इलाके में भीख मांगते हैं। खबरों के मुताबिक संभा जी काले के ने भीख मांगने के अपने धंधे से काफी संपत्ति बना ली है। उनके पास मुंबई के विरार इलाके में एक फ्लैट है साथ ही उनके पास महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भी जमीन है।

English summary

List Of Super Successful And Richest Indian Beggars

List Of Super Succesful And Richest Indian Beggars,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X