For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धनतेरस: सोने-चांदी के बाद अब स्टील के बर्तन भी हुए महंगे

By Ashutosh
|

देश में दीपावली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण या फिर बर्तन खरीदते हैं। ऐसे लोग जो इस इतने सक्षम नहीं है कि वह सोने-चांदी के बर्तन खरीद सकें वह स्टील, कांसे और पीतल के बर्तन खरीदते हैं। पर इस धनतेरस उन्हें स्टील के बर्तन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

 
धनतेरस: सोने-चांदी के बाद अब स्टील के बर्तन भी हुए महंगे

एंटी डंपिंग ड्यूटी

देश में स्टील के आयात पर कई तरह की रोक लगा दी गई है। खासकर कि चीन से आने वाली स्टील पर रोक है। इसे एंटी डंपिंग ड्यूटी के तौर पर देखा जा रहा है। देश में स्टील की डिमांड ज्यादा से ज्यादा बढ़ रही है। अब इस रोक के बाद स्टील के बर्तनों के दाम में तेजी आ सकती है।

 

20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी

खबरों के मुताबिक स्टील के बर्तनों में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। अगर होलसेल में बर्तनों की बिक्री की बात की जाए तो अभी तक बर्तनों की बिक्री 50% तक कम हुई है। वहीं तमाम ट्रेडर्स ने बढ़ी हुई कीमतों के लिए जीएसटी को जिम्मेदार बताया है।

कीमत में 20% इजाफा

बढ़ी हुई कीमतों को असर सिर्फ उपभोक्ता ही नहीं बल्कि बाजार पर भी होगा। पिछले साल के मुकाबले बर्तन की कीमत में 20% इजाफा है, लेकिन डिमांड 50% कम हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि अभी ट्रेडर नोटबंदी और जीएसटी के असर से उबर नहीं पाए हैं और ग्राहक भी महंगे बर्तन खरीदने में कतरा रहे हैं, ऐसे में धनतेरस का व्यापार बहुत अच्छा होने की उम्मीद नहीं है।

English summary

This Dhanteras Diwali steel pots become costlier

Traders Said That Gst And Anti Dumping Duty Is Big Reson Behind costlier steel pots (Bartan).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X