For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Make In India: नेवी को ताकतवर बनाएगें $5 बिलियन के 234 हेलीकॉप्टर्स

By Ashutosh
|

भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण के लिए सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है। नौसेना के लिए 234 मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स की खोज की जा रही है। इसके लिए 5 बिलियन राशि की घोषणा की गई है।

नेवी के लिए खरीदे जाएंगे $5 बिलियन के 234 हेलीकॉप्टर्स

खबरों की माने तो रक्षा मंत्रालय नौसेना के लिए 113 ऐसे मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स की खोज कर रहा है जो एंटी सबमरीन कैपेबिलिटी भी हो। इसके अलावा नौसेना 111 लाइट यूटिलिटी चॉपर्स की भी खोज कर रही है जिसे नेवेल वॉरशिप की डेक से ऑपरेट किया जा सके।

ये प्रोजेक्ट 5 बिलियन डॉलर का है। इस प्रोजेक्ट में होने वाला समझौता मेक इन इंडिया के तहत होगा। इससे भारत हथियारों के मामले में धीरे-धीरे आत्म निर्भर बनेगा साथ ही उसे उन्नत तकनीक भी मिलेगी।

नेवी के लिए खरीदे जाएंगे $5 बिलियन के 234 हेलीकॉप्टर्स

हाल ही में सरकार 6 देशों के साथ 6 एडवांस स्टेल्थ सबमरीन बनाने की योजना पर काम कर रही है। ये प्रोजेक्ट भी मेक इन इंडिया के तहत है। ये सबमरीन प्रोजेक्ट एक भारतीय शिपयार्ड कंपनी के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा।

English summary

Indian Navy To Purchase 234 Helicopters Worth Over 5 Billion USD

Indian Navy To Purchase 234 Helicopters Worth Over 5 Billion USD, They Will Be Built Under Make In India
Story first published: Monday, October 16, 2017, 14:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?