For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत और सही रास्ते पर: IMF

By Ashutosh
|

भारतीय अर्थ-व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष लागातार अपने बयान बदल रहा है। कुछ महीने पहले जहां IMF ने भारत की GDP को लेकर 7 फीसदी से ज्यादा के आंकड़े दिए थे वहीं बाद में इसे घटाकर 6.7 फीसदी की ग्रोथ का आंकड़ा दिया है और अब IMF भारती की इकोनॉमी की जमकर तारीफ कर रहा है।

 
भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत और सही रास्ते पर: IMF

भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की है। हालांकि अभी पिछले दिनों ही आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अपने अनुमान को घटा दिया था। आईएमएफ चीफ लेगार्ड ने इससे उलट कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते पर है।

 

भारत पर भरोसा

क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि हमने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास दर का अनुमान घटाया है लेकिन हमारा भरोसा है कि भारत मीडियम और लॉन्ग टर्म में विकास के रास्ते पर है। आईएमएफ चीफ ने कहा कि पिछले दशकों में इकॉनमी में किए गए संरचनात्मक बदलाव की वजह से भारत को बेहतर परिणाम मिला है।

नोटबंदी और जीएसटी

लेगार्ड ने भारत में आर्थिक सुधारों के लिए हालिया उठाए गए दो बड़े कदमों, नोटबंदी और जीएसटी को शानदार प्रयास बताया है। लेगार्ड ने कहा कि इन आर्थिक सुधारों की वजह से कम अवधि का स्लोडाउन होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। आईएमएफ चीफ ने कहा कि भविष्य के लिए देखें तो भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते पर है।

कम हुआ राजकोषीय घाटा

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर लेगार्ड ने कहा कि भारत का राजकोषीय घाटा कम हुआ है, महंगाई नीचे गिरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में किए गए सुधारों से भविष्य में देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

English summary

Indian Economy On 'Very Solid Track': Imf Chief Lagarde

Indian Economy On 'Very Solid Track': Imf Chief Lagarde
Story first published: Sunday, October 15, 2017, 15:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X