For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब चारा भी बेचेगी पतंजलि, अमूल के साथ हुआ करार, दिया 6 करोड़ का ऑर्डर

By Ashutosh
|

बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि एक बार फिर चौंकाने वाली है। बाबा की कंपनी अब चारा बिजनेस में उतरने जा रही है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि इससे पहले कॉस्मेटिक्स और टूथपेस्ट के क्षेत्र में तहलका मचा चुकी है। पतंजलि के तमाम प्रोडक्ट्स अब मध्यमवर्ग को ध्यान में रख कर तैयार किए जा रहे हैं वहीं अब बाबा रामदेव की नजरें किसानों पर हैं।

अब चारा भी बेचेगी पतंजलि, अमूल के साथ हुआ करार

पंतजलि और अमूल के बीच करार

चारा बिजनेस में उतरते ही पतंजलि को बड़ा ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर देश की सबसे बड़ी दुग्ध कंपनी अमूल की तरफ से मिला है। पतंजलि फोराज के प्रमुख यशपाल आर्य ने इकोनॉमिक टाइम्स के बात करते हुए बताया कि, वह अमेरिका से मक्के का हरा चारा बनाने की एक तकनीक लेकर आए हैं जिससे गाय ज्यादा दूध देंगी।

किसानों को होगा लाभ

वहीं कंपनी किसानों को भी मक्का उगाने के लिए प्रेरित करेगी साथ ही मक्का उगाने वाले किसानों से संपर्क करके उनकी उपज को हरे चारे और अन्य कार्यों के लिए भी खरीदेगी। वहीं पतंजलि खुद भी मक्के का उत्पादन कर सकती है।

अमूल ने दिया पहला ऑर्डर

अमूल कंपनी पतंजलि के गुजरात स्थित हिम्मतनगर प्लांट से 10 हजार मीट्रिक टन चारा खरीदेगी। इसका शुरुआती ऑर्डर 6 करोड़ रुपए का है। इसके लिए दोनों पक्षों में समझौता हुआ है। आर्य ने बताया कि पतंजलि के इस चारे से इस गैप को भरने में मदद मिलेगी। डेयरी मालिकों को यह प्रॉडक्ट उसी रेट में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वह मार्केट से सूखा चारा खरीदते हैं।

English summary

Patanjali Enters In Animal Feed Business, Big Order From Amul

Patanjali Enters In Animal Feed Business, Big Order From Amul
Story first published: Thursday, October 12, 2017, 15:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X