For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

By Ashutosh
|

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों से वैट में कटौती करने तेल की कीमतों को नियंत्रित करने की अपील अब काम आ रही है। पहले गुजरात और अब महाराष्ट्र ने तेल की कीमतों में कटौती की है। तेल की कीमतों में हो रहे प्रति दिन के बदलाव से कीमतें बेलगाम हो गई है। तेल की कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं तेल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट घटाने की अपील की है। अब केंद्र की अपील को सबसे पहले गुजरात ने मान लिया है और तेल की कीमतों पर वैट घटा दिया है।

सबसे पहले गुजरात

सबसे पहले गुजरात

गुजरात सरकार के इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपए कम हो गईं। अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपए होगी। यह कीमत आज रात 12 बचे से लागू हो जाएगी। इसी तरह राज्य में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपए प्रति लीटर बिकेगा।

महाराष्ट्र में भी घटी कीमतें

महाराष्ट्र में भी घटी कीमतें

महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 2 रुपए और 1 रुपए की कमी का फैसला किया। महाराष्ट्र में नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी। आपको बता दें कि केंद्र ने राज्यों से 5 फीसदी वैट घटाने की अपील की थी।

गुजरात-महाराष्ट्र

गुजरात-महाराष्ट्र

गुजरात की पहल के बाद अब अन्य राज्य भी तेल के दाम में कटौती कर सकते हैं। इसके लिए राज्य वैट में कटौती करके तेल की कीमतों को नियंत्रित कर सकते हैं। खबरें हैं कि गुजरात-महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वैट में कटौती करके तेल के दाम कर सकती है।

एक्साइज ड्यूटी

एक्साइज ड्यूटी

इससे पहले केंद्र सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण लाने के लिए एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की कटौती की थी। इस कटौती से केंद्र सरकार को हर वर्ष 26 हजार करोड़ रुपए का घाटा होगा।

स्टेट टैक्स में कटौती

स्टेट टैक्स में कटौती

केंद्र की एनडीए सरकार की ये कोशिश रहेगी कि देश में बीजेपी या एनडीए शासित राज्यों में तेल की कीमतों पर वैट जल्द से जल्द घटाया जाए ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिले। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर अपील कर चुके हैं कि वह भी पेट्रोल-डीजल पर लिए जाने वाले स्टेट टैक्स में कटौती का ऐलान करें। अब यदि राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर अपने टैक्स में कटौती करती हैं तो आम आदमी को इन जरूरी इंधन की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलेगी।

English summary

Maharashtra government slashes VAT on petrol, diesel prices

With this rate cut, the price of petrol will come down by ₹ 2.93 and that of diesel by ₹ 2.72 in the State.
Story first published: Tuesday, October 10, 2017, 17:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X