For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जॉब बदलने पर नहीं होगी EPF ट्रांसफर दावे की जरुरत

By Pratima
|

रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के मेंबर्स को अब नौकरी बदलने पर फॉर्म-13 के जरिए अलग से EPF ट्रांसफर दावे की जरूरत नहीं है, बल्कि यह ऑटोमैटिक ही हो जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब नए नियोक्ता के पास जॉइनिंग के दौरान ही कर्मचारी नए संयुक्त F-11 फॉर्म में अपने पुराने EPF अकाउंट की जानकारी दे सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक, एक बार आप F-11 में EPF अकाउंट की डीटेल्स दे देते हैं तो EPFO आपके फंड को ऑटोमैटिक रुप से नए अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

 

F-11 फॉर्म के इस्तेमाल का फैसला

F-11 फॉर्म के इस्तेमाल का फैसला

एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने नए F-11 फॉर्म के इस्तेमाल का फैसला किया है, जिसमें कर्मचारी अपने नियोक्ता के जरिए बैंक अकाउंट और आधार नंबर आदि की जानकारी उपलब्ध कराता है।

फॉर्म-13 की लेगा जगह

फॉर्म-13 की लेगा जगह

अभी नौकरी बदलने पर संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर EPF ट्रांसफर के लिए फॉर्म-13 भरना होता है। EPFO ने यह भी फैसला किया है कि नया डिक्लेयरेशन फॉर्म (F-11) ऑटो ट्रांसफर के सभी मामले में फॉर्म-13 की जगह लेगा।

10-15 फीसदी दावे ट्रांसफर के होते हैं
 

10-15 फीसदी दावे ट्रांसफर के होते हैं

EPFO हर साल करीब 1 करोड़ दावे प्राप्त करता है, जिसमें EPF निकासी, पेंशन फिक्सेशन, डेथ क्लेम और EPF ट्रांसफर जैसे दावे शामिल हैं। कुल प्राप्त दावों में से 10-15 फीसदी ट्रांसफर के होते हैं।

ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन विकल्‍प भी

ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन विकल्‍प भी

EPF ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध है। EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी पेश किया है, जोकि संगठित क्षेत्र के कर्मचारी के लिए लाइफटाइम के लिए एक ही रहता है।

Read more about: epfo ईपीएफओ
English summary

Now subscribers need not file separate form for EPF transfer

EPFOs subscribers are no longer required to file separate EPF transfer claims using Form-13 after changing jobs as it will now be done automatically.
Story first published: Saturday, September 23, 2017, 13:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X