For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए किसी बैंक के कार्ड पर बैन नहीं

By Pratima
|

ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए इस्‍तेमाल होने वाले कुछ बैंकों के कार्ड बैन किए जाने की खबर को IRCTC ने गलत बताया है। शुक्रवार को कुछ मीडिया रिर्पोट्स में बताया गया था कि IRCTC ने भारतीय स्‍टेट बैंक और ICICI समेत 6 बैंकों के कार्ड से भुगतान पर रोक लगा दी है। आईआरसीटीसी ने साफ किया है कि सभी बैंकों के कार्ड से रेल टिकट बुक कराया जा सकता है और किसी कार्ड पर कोई रोक नहीं लगाया गया है।

 

किसी भी कार्ड से कर सकते हैं बुकिंग

आईआरसीटीसी के प्रवक्‍ता सिद्धार्थ कुमार का कहना है कि कुछ बैंकों के कार्ड बैन करने की खबर में कोई सच्‍चाई नहीं है और किसी भी बैंक के कार्ड से टिकट बुक कर सकते हैं।

सुविधा शुल्‍क बंटवारे का है विवाद

सुविधा शुल्‍क बंटवारे का है विवाद

इससे पहले खबर आई थी कि IRCTC और बैंकों के बीच सुविधा शुल्‍क राशि के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से कुछ बैंकों के कार्ड से पेमेंट बैन कर दिया गया। बताया गया है कि आईआरसीटीसी ने इस साल की शुरुआत में बैंकों से सुविधा शुल्‍क की राशि को बराबर-बराबर बांटने के लिए कहा था। हालांकि बैंकों का आरोप है कि आईआरसीटीसी शुल्‍क की पूरी राशि खुद ही रखना चाहता है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय स्‍टेट बैंक एसोसिएशन और IRCTC के बीच बातचीत भी बेनतीजा रही।

ऐसे चल रहा था विवाद
 

ऐसे चल रहा था विवाद

मर्चेंट जो कार्ड बेस पेमेंट के लिए बैंक की सर्विस का इस्‍तेमाल करते हैं, उन्‍हें एक चार्ज बैंकों को देना होता है, जो मर्चेंट डिस्‍काउंट अमाउंट (एमडीआर) के रुप में जाना जाता है। पोर्टल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों ने IRCTC की मांग मानने से ये कहते हुए इन्‍कार किया था कि मांग मानना मर्चेंट एक्‍वाइरिंग बिजनेस के सिद्धातों का उल्‍लंघन होगा।

English summary

IRCTC denies reports of some banks cards barred for payment

No debit or credit card of any bank has been restricted by the IRCTC for acceptance on any of the gateway.
Story first published: Saturday, September 23, 2017, 11:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X