For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रतन टाटा दुनिया के 100 बिजनेस लीविंग लीजेंड्स की लिस्‍ट में शामिल

By Pratima
|

पूरी दुनिया में सबसे अच्‍छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्‍गजों (लीविंग लीजेंड्स) की लिस्‍ट में भारत के 3 कारोबारी का नाम शामिल हुआ है। जिसमें रतन टाटा, लक्ष्‍मी मित्‍तल और विनोद खोसला प्रमुख हैं। फोर्ब्‍स के द्वारा बुधवार को यह सूची जारी की गई जिसमें इन तीन भारतीयों का नाम शामिल है।

100 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में

100 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में

फोर्ब्‍स मैग्‍जीन ने यह सूची अपनी स्‍थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर जारी की। जैसा कि आप सब जानते हैं कि फोर्ब्‍स के इंटरनेशन मैग्‍जीन है पूरे दुनिया में फोर्ब्‍स का बोलवाला है। अपनी 100वीं वर्षगांठ के मौके पर फोर्ब्‍स ने 100 एंटरप्रेन्‍योर्स, विजनरीज और पूंजीवाद के भविष्‍यवक्‍ताओं के विचारों के एनसाइक्‍लोपीडिया का संकलन किया है।

डोनाल्‍ड ट्रंप भी हुए लिस्‍ट में शामिल

डोनाल्‍ड ट्रंप भी हुए लिस्‍ट में शामिल

फोर्ब्‍स के द्वारा जारी की गई इस लिस्‍ट में रतन टाटा, एरसेलोर मित्‍तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्‍मी मित्‍तल और सन माइक्रोसिस्‍टम्‍स के उपसंस्‍थापक विनोद खोसला के अलावा यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप को भी शामिल किया गया है।

अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस भी

अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस भी

इन लोगों के अलावा ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस, वर्जिन ग्रुप के संस्‍थापक रिचर्ड ब्रैंसन, बर्कशहर हैथवे के सीईओ वरेन बफे भी शामिल हैं, इनके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के उप संस्‍थापक बिल गेट्स और न्‍यूज कॉर्प एग्‍जीक्यूटिव चेयरमैन रुपर्ट मर्डोक का नाम भी इसमें शामिल हुआ है।

मार्क जकरबर्ग भी लिस्‍ट में

मार्क जकरबर्ग भी लिस्‍ट में

टॉक शो होस्‍ट ओपरा विनफ्रे, डेल टेक्‍नोलॉजिस के संस्‍थापक माइकल डेल, पेपल, टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स के उपसंस्‍थापक एलन मस्‍क का नाम भी इस सूची में शामिल है। लिस्‍ट में फेसबुक सीईओ शेरिल सैंडवर्ग, स्‍टारबक्‍स सीईओ हॉवर्ड स्‍कुल्‍ट्ज और फेसबुक उपसंस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी है।

English summary

3 Indians in Forbes 100 greatest living business minds list

3 Indian corporate Lakshmi Mittal, Ratan Tata and Vinod Khosla have been named in Forbes special list of the worlds 100 Greatest Living Business Minds.
Story first published: Wednesday, September 20, 2017, 16:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X