For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डोकलाम गतिरोध खत्म, शेयर बाजार में दिखा उछाल

By Ashutosh
|

भारत चीन के बीच चल रहे तनाव के खत्म होने का शेयर बाजार ने भी स्वागत किया। तीन महीने से चल रहे डोकलाम विवाद पर दोनों देशों ने आम सहमति से अपनी सेना को पीछे बुलाने के निर्देश दे दिया है। ये कदम दोनों देशों की तरफ से उस वक्त आया है जब चीन में ब्रिक्स देशों की मीटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना होने वाले हैं। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.76 अंकों की तेजी के साथ 31,750.82 पर और निफ्टी 55.75 अंकों की तेजी के साथ 9,912.80 पर बंद हुए।

तेजी के साथ खुला बाजार

तेजी के साथ खुला बाजार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 160.81 अंकों की तेजी के साथ 31,756.87 पर खुला और 154.76 अंकों या 0.49 % की तेजी के साथ 31,750.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,809.70 के ऊपरी और 31,701.67 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी

मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 155.82 अंकों की तेजी के साथ 15,407.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.95 अंकों की तेजी के साथ 15,817.55 पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी दिखी तेजी

निफ्टी में भी दिखी तेजी

NSE का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.10 अंकों की तेजी के साथ 9,907.15 पर खुला और 55.75 अंकों या 0.57% तेजी के साथ 9,912.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,925.75 के ऊपरी और 9,882.00 के निचले स्तर को छुआ।

सभी 19 सेक्टरों में तेजी

सभी 19 सेक्टरों में तेजी

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.29 %), सूचना प्रौद्योगिकी (1.25 %), प्रौद्योगिकी (1.14 %), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 %) और बिजली (1.05 %) में सर्वाधिक तेजी रही।

English summary

Sensex makes 155-pt gain on easing Indo-China tension

The benchmark BSE Sensex today rallied nearly 155 points to extend gains for the fourth session in a row on buying in IT, FMCG, and easing Indo-China border tension.
Story first published: Monday, August 28, 2017, 17:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X