For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब SBI से पर्सनल और गोल्‍ड लोन लेना हुआ सस्‍ता

By Pratima
|

रिटेल लोन पोर्टफोलियो को प्रोत्‍साहित करने के लिए देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कई रिटेल लोन्‍स पर प्रोसेसिंग फी में भारी छूट दी है। यह फीश माफी दूसरे बैंकों के होम लोन्‍स को टेकओवर करने पर मिलने वाली छूट के अतिरिक्‍त है।

 

31 दिसबंर तक करना होगा अप्‍लाई

31 दिसबंर तक करना होगा अप्‍लाई

बैंक ने आज एक बयान में जारी कर बताया कि कार लोन, पर्सनल गोल्‍ड लोन और दूसरे पर्सनल लोन्‍स पर प्रोसेसिंग फी उन ग्राहकों की माफ की जाएगी जो कि 31 दिसबंर 2017 तक अप्‍लाई करेंगे।

मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

इसके अलावा बैंक ने 31 अक्‍टूबर 2017 तक के लिए पर्सनल गोल्‍ड लोन पर प्रोसेसिंग में 50 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। 30 सितंबर 2017 तक ग्राहक एक्‍सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फी में 50 फीसदी की छूट प्राप्‍त कर सकते हैं।

MLCR दर में हो सकती है कटौती
 

MLCR दर में हो सकती है कटौती

कंपनी ने यह घोषणा सेविंग अकाउंट्स में जमा राशि पर ब्‍याज दर में कमी के तीन सप्‍ताह बाद की है। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी नीतिगत दर में 25 बेसिस प्‍वाइंट की कमी की है। आधिकारियों के मुताबिक इस महीने के अंत में एसबीआई समीक्षा के दौरान MLCR दर में कटौती कर सकती है।

क्‍या है MLCR

क्‍या है MLCR

MLCR मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड्स पर आधारित लेंडिंग रेट है, जो कर्ज दरें तय करने के लिए बैंकों का फॉर्मूला है। एमसीएलआर, बॉरोइंग रेट और डिपॉजिट रेट के आधार पर तय होता है। मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंडिंग के आधार पर दरें तय करने की वजह से अब बैंकों को 1 दिन से 1 साल की अवधि के लिए 5 बेंचमार्क रेट तय करने होंगे।

English summary

SBI waves of processing fee on retail loan

SBI waves of processing fee on retail loan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X