For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंफोसिस ने मचाई हलचल, 271 अंक गिरा सेंसेक्स

विशाल सिक्का के पद से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 10 % की गिरावट दर्ज की गई।

By Ashutosh
|

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 270.78 अंकों की गिरावट के साथ 31,524.68 पर और निफ्टी 66.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,837.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 65.58 अंकों की गिरावट के साथ 31,729.88 पर खुला और 270.78 अंकों या 0.85 % गिरावट के साथ 31,524.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,729.88 के ऊपरी स्तर और 31,349.13 के निचले स्तर को छुआ।

 

इन शेयरों में दिखी तेजी

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.13 %), पॉवरग्रिड (1.55 फीसद), टीसीएस (1.32 %), भारती एयरटेल (1.21 %) और आईटीसी (0.84 %) में सर्वाधिक तेजी रही।

गिरावट वाले शेयर

गिरावट वाले शेयर

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- इंफोसिस (9.60 %), सनफार्मा (3.81%), एनटीपीसी (2.01 %), कोल इंडिया (1.52 %) और ल्यूपिन (1.40 %) में प्रमुख रहे। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। BSE का मिडकैप सूचकांक 20.06 अंकों की गिरावट के साथ 15,208.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.58 अंकों की गिरावट के साथ 15,617.95 पर बंद हुआ।

NSE का हाल
 

NSE का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,865.95 पर खुला और 66.75 अंकों या 0.67 % की गिरावट के साथ 9,837.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,771.65 के ऊपरी और 9,783.65 के निचले स्तर को छुआ।

8% गिरे इंफोसिस के शेयर

8% गिरे इंफोसिस के शेयर

वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) विशाल सिक्का के पद से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 10 % की गिरावट दर्ज की गई। बाजार पूंजी कि हिसाब से कंपनी को 29,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में जनवरी 2013 के बाद सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली है।

BSE का हाल

BSE का हाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 9.52 % तक लुढ़क गया और यह प्रति शेयर 923.90 रुपये पर रहा, जबकि बीते सत्र के कारोबार में कंपनी के शेयर में 102.15 रुपये की गिरावट रही थी और यह 1,021.15 रुपये प्रतिशेयर पर बंद हुआ था।

Read more about: sensex nifty
English summary

Sensex plunges 208 pts; Infosys tanks 7% as Sikka resigns

BSE benchmark Sensex fell nearly 208 points and Infosys tanked over 7 per cent in early trade after Vishal Sikka resigned as MD and CEO with immediate effect.
Story first published: Friday, August 18, 2017, 18:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X