For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंतजार खत्म, भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 8, जानिए कितनी होगी कीमत

By Pratima
|

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित नोकिया 8 फोन को लॉन्च कर दिया है जो भारत में त्योहारी अवधि में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोन चार रंगों में - पॉलिस्ड ब्लू, पॉलिस्ड कॉपर, टेंपर्स ब्लू और स्टील रंगों में उपलब्ध होगा। नोकिया 8 की वैश्विक बाजार में कीमत 599 यूरो (705 डॉलर) रखी गई है, जो सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

ये फीचर पहली बार मिलेंगे एंड्रॉइड फोन में

ये फीचर पहली बार मिलेंगे एंड्रॉइड फोन में

इस डिवाइस में तीन ऐसे फीचर्स हैं जो एंड्रायड फोन में पहली बार दिए गए हैं, जिसमें 'जेइस ऑप्टिक्स', नोकिया 'ओजेडओ ऑडियो' और 'ड्यूअल-साइट' मोड शामिल है। इसकी मोटाई महज 4.6 मिमी है, जबकि औसत मोटाई 7.3 मिमी है। कंपनी के इस फ्लैगशिप डिवाइस की बॉडी 6000 सीरिज के अल्यूमिनियम से बना है, जबकि चुनिंदा मॉडलों में हाई-ग्लॉस मिरर फिनिश दिया गया है।

प्‍लैगशिप स्‍मार्टफोन

प्‍लैगशिप स्‍मार्टफोन

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास ने बताया, "लोग उन सामग्री से प्रेरित होते हैं, जो वे उपभोग करते हैं। इन्ही लोगों से प्रेरणा लेकर हमने प्लैगशिप स्मार्टफोन का निर्माण किया है, जो प्रीमियम डिजायन, अनूठा अनुभव और शक्तिशाली प्रदर्शन से लैस है।"

गूगल के साथ शेयर कर सकते हैं फोटो और वीडियो
 

गूगल के साथ शेयर कर सकते हैं फोटो और वीडियो

इस फोन का अगला और पिछला कैमरा जेइस ऑप्टिक्स के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इसके साथ गूगल फोटो में असीमित वीडियो और फोटो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।

स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ स्टॉक एंड्रायड

स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ स्टॉक एंड्रायड

इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ स्टॉक एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है, जिसके साथ 3,090 एमएएच की बैटरी लगी है।

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज

इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 एमबी तक विस्तारित किया जा सकता है। इसका स्क्रीन 5.3 इंच का आईपीएस एलसीडी क्यूएचडी डिस्प्ले हैं, जो कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा से लैस है।

आगे और पीछे का कैमरा 13 मेगापिक्‍सल

आगे और पीछे का कैमरा 13 मेगापिक्‍सल

इसमें पिछला कैमरा ड्यूअल टोन फ्लैश के साथ 13 प्लस 13 मेगापिक्सल का है तथा अगला कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। इससे पहले नोकिया ने भारत में नोकिया 5 स्मार्टफोन 12,499 रुपये में उतारा है।

English summary

Nokia 8 launched with dual sizes camera snapdragon

Nokia 8 launched with dual sizes camera snapdragon.
Story first published: Thursday, August 17, 2017, 18:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X