For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंक उछला

By Ashutosh
|

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 321.86 अंकों की तेजी के साथ 31,770.89 पर और निफ्टी 103.15 अंकों की तेजी के साथ 9,897.30 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.21 अंकों की तेजी के साथ 31,566.24 पर खुला और 321.86 अंकों या 1.02 % की तेजी के साथ 31,770.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,805.99 के ऊपरी और 31,399.35 के निचले स्तर को छुआ।

 
सेंसेक्स 322 और निफ्टी 103 अंक उछला

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (3.57 %), सिप्ला (3.54 %), आईटीसी (3.01 %), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.00 %) और सनफार्मा (2.69 %) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी (1.05 %), एशियन पेंट (1.01 %), पॉवरग्रिड (0.80 %), कोल इंडिया (0.67%) और ल्यूपिन (0.56 %) प्रमुख रहे।

 

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 189.72 अंकों की तेजी के साथ 15,282.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 201.61 अंकों की तेजी के साथ 15,610.81 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.70 अंकों की तेजी के साथ 9,825.85 पर खुला और 103.15 अंकों या 1.05 % तेजी के साथ 9,897.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,903.95 के ऊपरी और 9,773.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.49 %), धातु (1.72 %), ऑटो (1.62 %), वित्त (1.42%) और आधारभूत सामग्री (1.30 %) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (0.13 %), उपभोक्ता सेवाएं (0.05 %) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,635 शेयरों में तेजी और 949 में गिरावट रही, जबकि 120 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

English summary

Sensex pulls off biggest gain in a month, climbs 322 pts

A softening of military posturing between the US and North Korea today came as music to the ears of investors, with the Sensex rallying 322 points
Story first published: Wednesday, August 16, 2017, 18:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X