For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PAN के बाद 81 लाख आधार हुए डी-एक्टिवेट, चेक करें अपना आधार

|

पहले पैन कार्ड का डी-एक्टिवेट और बंद होने की खबरे आयीं और अब खबर आ रही है कि 81 लाख आधार कार्ड निष्क्रिय और बंद हो चुके हैं। यह कदम आधार कोर्ड को जारी करने वाली संस्‍था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने उठाया है। सरकार की तरफ से इलेक्‍ट्रॉनिक और आईटी मंत्री पी पी चौधरी ने राज्‍यसभा को हाल ही में यह जानकारी दी थी कि आधार एक्‍ट के सेक्‍शन 27 और 28 के तहत इस तरह का कदम उठाया गया है।

 

111 करोड़ लोगों का बन चुका है आधार

111 करोड़ लोगों का बन चुका है आधार

अब तक 111 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। 10 संख्‍या वाला यह यूनिक आईडी नंबर आज लगभग सरकार की हर योजनाओं में जरुरी हो गया है। कई महीनों से आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करते समय भी आधार को अनिवार्य किया गया है।

सबसे ज्‍यादा इन पर हुआ है असर

सबसे ज्‍यादा इन पर हुआ है असर

सरकार के इस कदम का असर सबसे ज्‍यादा बच्‍चों और युवाओं के आधार कार्ड पर पड़ा है, जिनकी उम्र 16 से कम है। सरकार ने 5 साल की उम्र पार करने वाले बच्‍चों के आधार कार्ड भी ब्‍लॉक कर दिए हैं। जिनके माता-पिता ने दो साल का ग्रेस पीरियड बीत जाने के बाद भी इनको अपडेट नहीं कराया है।

आधार को बनवाने के बाद जरुर करें इस्‍तेमाल
 

आधार को बनवाने के बाद जरुर करें इस्‍तेमाल

अगर आपने अपने आधार कार्ड का लगातार तीन सालों तक इस्‍तेमाल नहीं किया तो आधार नंबर को जारी करने वाली संस्‍था UIDAI इसे ब्‍लॉक कर सकती है। इसलिए आधार नंबर जारी होने के बाद इसका इस्‍तेमाल जरुर कर लें ताकि ये ब्‍लॉक न हो।

ब्‍लॉक होने से बचाने के लिए ऐसे करें इस्‍तेमाल

ब्‍लॉक होने से बचाने के लिए ऐसे करें इस्‍तेमाल

आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। अगर आईटीआर भरते हैं तो फिर अपने पैन कार्ड से लिंक करा दें। नया पैन कार्ड बनवाना हो तो फिर अपना आधार नंबर जरुर दें या फिर नया मोबाइल कनेक्‍शन लेने के लिए आधार का प्रयोग कर लें। इससे आपका आधार नंबर एक्टिव रहेगा और फिर ब्‍लॉक नहीं होगा।

कैसे पता करें कि आधार एक्टिव है या नहीं

कैसे पता करें कि आधार एक्टिव है या नहीं

आधार नंबर एक्टिव है या नहीं यह पता करने के लिए आपको कुछ स्‍टेप्‍स से गुजरना होगा।

 

  • सबसे पहले UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। 
  • इस वेबसाइट में जाने के बाद आपको दाएं साइड में आधार सर्विस के नीचे लिखा हुआ मिलेगा 'वेराफाई आधार नंबर' इस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपके आधार का डिटेल मांगा जाएगा। उसके बाद आपको सेक्‍योरिटी कोड डालें और वेरीफाई पर क्लिक कर दें। 
  • वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार का पूरा विवरण आ जाएगा। जिसमें आधार नंबर ****** Exists!लिखा होगा। साथ ही नीचे आपकी उम्र, अपके राज्‍य का नाम और मोबाइल नंबर के लास्‍ट 3 डिजिट दिए होंगे। 
  • अगर यह सब लिखा है तो आपका आधार कार्ड सुचारु रुप से जारी है।

 

 

ब्‍लॉक होने पर करना होगा यह काम

ब्‍लॉक होने पर करना होगा यह काम

अगर आधार कार्ड ब्‍लॉक हो गया है तो ऐसे में आपको फिर से आधार केंद्र पर जाना होगा। जहां आपको फॉर्म भरके अपने बायोमेट्रिक भी देने होंगे। इसके साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। पहले वाला बायोमेट्रिक्‍स और दुबारा से ली गई बायोमेट्रिक्‍स डिटेल्‍स को मैच करने के बाद आपका नंबर फिर से एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए आपसे 25 रुपए फीस भी ली जाएगी।

Read more about: aadhaar pan card आधार
English summary

81 lack Aadhaar has deactivated, check your aadhaar here

81 lack Aadhaar has deactivated, check your aadhaar here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X