For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब आप भी कर सकेंगे नकली नोटों की पहचान

देश में फैले हुए कालाबाजारी के धंधे को खत्‍म करने के उद्देश्‍य से बुधवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक एप लॉन्‍च किया है।

By Pratima
|

देश में फैले हुए कालाबाजारी के धंधे को खत्‍म करने के उद्देश्‍य से बुधवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक एप लॉन्‍च किया है। इस एप के जरिए यूजर्स 500 और 2000 रुपऐ के नोट के फीचर्स देख पाएंगे। यूजर्स इस एप की मदद से असली और नकली नोट के बीच पहचान भी कर पाएंगे। इस एप को एंड्रॉयड यूजर्स प्‍ले स्‍टोर से और आईओएस यूजर्स एप स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे प्राप्‍त होगा यह एप

कैसे प्राप्‍त होगा यह एप

इस एप को प्राप्‍त करने के लिए आपके पास स्‍मार्ट फोन या फिर एंड्रॉइड फोन होना अनिवार्य है। तो अब आप अपने स्‍मार्ट फोन के गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाइए। वहां पर जाकर इसे सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के बाद यह एप वहां पर दिखने लगेगा, जिसे आपको इंस्‍टाल करना होगा। इंस्‍टाल करने के बाद यह एप आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।

ऐसे करें उपयोग

ऐसे करें उपयोग

इस एप को डाउनलोड कर आप जैसे ही इंस्‍टॉल करेंगे आपको इसमें तीन कैटेगरी देखने को मिलेंगी। पहली कैटेगरी टैक्‍स ऑन गुड्स की है, जिसमें जीरो से लेकर 28 प्रतिशत GST की लिस्‍ट दी गई है। दूसरी कैटेगरी में सर्विस टैक्‍स का रेट दिया गया है और तीसरे ऑप्‍शन में जानकारी को लेकर है जिस पर क्लिक करते ही जीएसटी वेबसाइट ओपन हो जाएगी और आपको वहां पर आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

नकली नोटों से मिलेगी निजात

नकली नोटों से मिलेगी निजात

आरबीआई के इस एप के आने के बाद यूजर्स खुद से भी नकली और असली नोटों की पहचान कर सकेंगे। यह भी उम्‍मीद की जा रही है कि इस एप की ममद से जाली नोटों के आने में रोक लगेगी। साथ ही इस एप की मदद से किसी भी चीज पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी भी मिल सकेगी।

इसलिए लॉन्‍च हुआ यह एप

इसलिए लॉन्‍च हुआ यह एप

आपको बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्‍यूरो के डाटा के मुताबिक नोटबंदी के बाद 14 जुलाई तक 29 राज्‍यों में 157797 फेक इंडियन करंसी नोट्स, जिनकी फेस-वैल्‍यू 11.23 करोड़ रुपए है को बरामद किया गया था। कालाबाजारी के इस मार्केट को खत्‍म करने की उम्‍मीद से RBI ने यह एप लॉन्‍च किया है।

English summary

RBI Launches An App To Identify Fake Currency

Finance Minister Arun Jaitley said that a mobile app has been recently launched by the reserve bank which allows users to see the features of new rs 500 and 2000 notes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X