For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रूड ऑयल की कीमतें गिरी, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 07 जुलाई, 2017 को 46.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई।

By Ashutosh
|

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है। एक ओर जहां भारतीय बास्केट कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं वहीं रुपए के मुकाबले डॉलर में भी कमजोरी देखी गई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्‍थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्‍लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 07 जुलाई, 2017 को 46.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह 06 जुलाई, 2017 को दर्ज कीमत 47.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से कम रही।

क्रूड ऑयल की कीमतें गिरी, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 07 जुलाई, 2017 को घटकर 2885.32 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 06 जुलाई, 2017 को यह 3082.52 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया 07 जुलाई, 2017 को मजबूत होकर 64.73 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 06 जुलाई, 2017 को यह 64.78 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था। इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा नीचे तालिका में दिया गया है।

अब भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 46.12 डॉलर प्रति बैरल है जो कि 2985.32 रुपए होती है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 64.73 डॉलर है। अगर पिछले कारोबार पर नजर डालें तो पहले भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 47.59 प्रति डॉलर थी जो कि रुपए में 3082.52 रुपए होती थी जबकि उस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 64.78 डॉलर थी।

English summary

Global Crude oil price of Indian Basket was US$ 46.12 per bbl

In rupee terms, the price of Indian Basket decreased to Rs. 2985.32 per bbl on 07.07.2017 as compared to Rs. 3082.52 per bbl on 06.07.2017.
Story first published: Monday, July 10, 2017, 18:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X