For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिच की रिपोर्ट, GST से मिलेगा दूरगामी लाभ

फिच ने कहा, जीएसटी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को एकीकृत करेगा और व्यापार की घरेलू बाधाएं दूर करेगा जिससे दीर्घकाल में उत्पादकता लाभ एवं जीडीपी वृद्धि में सहयोग मिलना चाहिए।

By Ashutosh
|

फिच रेटिंग का कहना है कि हाल ही में लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर यानि कि जीएसटी (GST) से उत्पादकता में सहयोग करेगा एवं दीर्घकालिक वृद्धि की संभावना बढ़ेगी लेकिन निकट भविष्य में कर राजस्व बढ़ने की संभावना नहीं है। एक देश एक टैक्स के सिस्टम को 1 जुलाई से देश में लागू किया गया है।

फिच की रिपोर्ट, GST से मिलेगा दूरगामी लाभ

फिच ने कहा, जीएसटी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को एकीकृत करेगा और व्यापार की घरेलू बाधाएं दूर करेगा जिससे दीर्घकाल में उत्पादकता लाभ एवं जीडीपी वृद्धि में सहयोग मिलना चाहिए। उसने कहा कि लेकिन निकट भविष्य में राजस्व वृद्धि की संभावना नहीं है।हालांकि दीर्घकाल में परोक्ष रुप से राजस्व को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह जीडीपी वृद्धि को सहयोग करता है तथा कर अनुपालन को बढ़ावा देता है।

अपने प्रतिद्वंद्वी मूडीज के विपरीत फिच देश की विाीय साख पर इस नयी कर व्यवस्था के प्रभाव पर चुप है। मूडीज ने पिछले रविववार को कहा था कि नयी कर व्यवस्था जीडीपी में तेजी लाएाग तथा विाीय साख के लिए सकारात्मक होगा।

उसने कहा कि जीएसटी का लाभ यह है कि खुदरा कारोबारियों को रिफंड का दावा करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला में अनुपालन दिखाना होगा। बड़ी कंपनियां अपने छोटे आपूर्तकिर्ताओं पर कर अनुपालन के लिए दबाव डालने के लिए प्रोत्साहन देगी।

English summary

GST to be revenue neutral in short-term, says Fitch

The newly-implemented goods and services tax (GST) will support productivity and boost the long-term growth prospects but is unlikely to increase tax revenue in the short-term, says a report by Fitch Ratings
Story first published: Tuesday, July 4, 2017, 17:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X