For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निफ्टी उछाल लेकिन सेंसेक्स गिरावट के साथ हुआ बंद

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.33 अंकों की गिरावट के साथ 31,056.40 पर और निफ्टी 10.00 अंकों की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ।

By Ashutosh
|

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.33 अंकों की गिरावट के साथ 31,056.40 पर और निफ्टी 10.00 अंकों की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.74 अंकों की तेजी के साथ 31,160.47 पर खुला और 19.33 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 31,056.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,182.73 के ऊपरी और 31,017.18 के निचले स्तर को छुआ।

निफ्टी उछाल लेकिन सेंसेक्स गिरावट के साथ हुआ बंद

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 25.56 अंकों की तेजी के साथ 14,807.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 21.35 अंकों की तेजी के साथ 15667.24 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.40 अंकों की तेजी के साथ 9,595.45 पर खुला और 10.00 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,615.85 के ऊपरी और 9,565.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.50 फीसदी), बैंकिंग (0.48 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.46 फीसदी) और औद्योगिक (0.38 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.52 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.14 फीसदी) और धातु (0.11 फीसदी) रहे।

English summary

Nifty closes higher, but Sensex ends negative

Both the BSE and the NSE recorded their second straight weekly fall by losing 205.66 points, or 0.65 per cent, and 80.20 points, or 0.82 per cent, respectively
Story first published: Friday, June 16, 2017, 18:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X