For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नोकिया के 3 नए स्‍मार्ट फोन लॉन्‍च, कीमत जानिये यहां पर

एक बार फिर इंडियन मार्केट में नोकिया के फोन की धूम मचने वाली है। इसकी वजह है नोकिया के 3 नए फोन। जी हां नोकिया ने अपने नए फोन नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 को भारतीय बाजार में प्रस्‍तुत कर दिया है।

By Pratima
|

एक बार फिर इंडियन मार्केट में नोकिया के फोन की धूम मचने वाली है। इसकी वजह है नोकिया के 3 नए फोन। जी हां नोकिया ने अपने नए फोन नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 को भारतीय बाजार में प्रस्‍तुत कर दिया है। इन मॉडलों की बिक्री इसी महीने से शुरु हो रही है। आपको यहां पर बताएंगे नोकिया के नए फोन की कीमत और उनके फीचर के बारे में।

 

नोकिया 3 मात्र 9,499 रुपये में

नोकिया 3 मात्र 9,499 रुपये में

खुशी की बात यह है कि नोकिया 3 का मॉडल मात्र 9,499 में मिल रहा है। इसकी बिक्री भी 16 जून से शुरु हो जाएगी। नोकिया 3 और नोकिया 5 को अभी ऑफलाइन मार्केट में बेचा जाएगा। नोकिया 5 की कीमत है 12,899 रुपये इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी। लेकिन नोकिया 6 अभी मात्र अमेजन की साइट पर ही मिलेगा। इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होगा। इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये होगी।

ये हैं इनके फीचर

ये हैं इनके फीचर

नोकिया 6, 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले वाला 3 जीबी का फोन है। इसमें स्‍टोरेज 32 जीबी है और कैमरा 16 मेगा पिक्‍सल का है। तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्‍सल के साथ आटो फोकस है। इसके अलावा बैटरी 3000 mah है।

नोकिया 5 के फीचर
 

नोकिया 5 के फीचर

2 जीबी रैम के साथ इसमें 16 जीबी की स्‍टोरेज क्षमता है। तो वहीं 8 मेगा पिक्‍सल फ्रंट और 13 मेगा पिक्‍सल रीयर कैमरा है। इसकी बैटरी 2650 mah है।

16 जीबी स्‍टोरेज के साथ नोकिया 3

16 जीबी स्‍टोरेज के साथ नोकिया 3

नोकिया 3 जिसकी कीमत बहुत कम है इसकी स्‍टोरेज क्षमता 16 जीबी है। तो वहीं 2जीबी की रैम है। इसका फ्रंट और बैक दोनो ही कैमरे 8-8 मेगा पिक्‍सल के हैं। जिसमें फ्रंट कैमरे में ऑटो फोकस और बैक में ड्यूअल टोन flash है।

Read more about: nokia नोकिया
English summary

Nokia launched 3 new phone, know the price here

Nokia launched 3 new phone, know the price here
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X