For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओला कैब के ग्रीन फ्लैग पर पाइये 50% का डिस्‍काउंट

दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अगर हर कोई यह ठान ले कि उसे धरती को हरा-भरा बनाना है तो यह इतना मुश्किल भी नहीं। हम बात कर रहें हैं ओला के ग्रीन फ्लैग के बारे में।

By Pratima
|

दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अगर हर कोई यह ठान ले कि उसे धरती को हरा-भरा बनाना है तो यह इतना मुश्किल भी नहीं। हम बात कर रहें हैं ओला के ग्रीन फ्लैग के बारे में। जो कि ओला पायलट प्रोजेक्‍ट को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। जिसमें नागपुर शहर पहला ऐसा शहर बन चुका है जो कि 200 ईवी की शुरूआत अपनी रोड पर ओला और महिंद्रा के सौजन्‍य से कर रहे हैं।

ओला कैब के ग्रीन फ्लैग पर पाइये 50% का डिस्‍काउंट

वास्‍तव में पायलट प्रोजेक्‍ट एक ऐसा प्रोजेक्‍ट है जो कि कई प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को साफ-सुथरे वातावरण के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। इसका उद्देश्‍य है कि पेट्रोल और डीजल के जलने से वाहनों से जो कार्बन गैस निकलती है वह कम हो, क्‍योंकि इससे वातावरण का तापमान बढ़ता है और ग्रीन हाउस इफेक्‍ट पर भी इसका असर होता है।

विद्युत से चलने वाले वाहनों के अंदर पहले ही एक चार्ज बैटरी रहती है जिससे वाहन चलते हैं जिससे कि वाइपर और लाइट में भी मदद मिलती है। साथ ही इससे वातावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता है। नागपुर एयरपोर्ट सहित नागपुर में ही तीन अन्‍य जगहों पर ओला के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्‍टेशन बनाए गये हैं 200 इलेक्‍ट्रानिक वाहनों के लिए।

इलेक्‍ट्रिक कार ऑफर के फायदे
यह हर कोई समझ सकता है कि यह नई टेक्‍नालॉजी लोगों को उनका पैसा बचाने के काम तो आएगी ही साथ ही इससे वो अपना इकोसिस्‍टम भी मेंटेन कर सकते हैं। यहां पर आपको बतायेंगे कि इलेक्‍ट्रानिक वाहनों को लेने के फायदे और ऑफर क्‍या हैं:

कीमती गैस को ना कहिए
विद्युत वाहन पूरी तरह से बिजली से चार्ज होते हैं। ऐसे में आप जब भी कहीं जाते हैं तो आप अपने पैसे ज्‍यादा बचा सकते हैं क्‍योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमत बहुत ज्‍यादा होती है।

आर्थिक रुप से
इससे न केवल मंहगी गैस लेने से बचेंगे साथ ही इलेक्‍ट्रॉनिक वाहन को गोइंग ग्रीन के अंतर्गत चलाने के लिए आपको सरकार द्वारा मनी बैक का ऑफर भी दिया जाएगा सब्सिडी के रुप में।

कोई विषैला पदार्थ नहीं आएगा बाहर
जब इलेक्ट्रिक कार चलती है तब न तो कोई विषैली गैस बाहर आती है और न ही पर्यावरण दूषित होता है।

यूनिक डिजाइन
जो लोग स्‍टाइल और लग्‍जरी के दीवाने हैं उनके लिए इलेक्‍ट्रॉनिक वाहनों की कई वेरायटी भविष्‍य में आने की संभावना है।

उपयुक्‍त मार्केट प्राइज
भले ही यह टेक्‍नालॉजी नई और एडवांस है लेकिन फिर भी इसके अंतर्गत आने वाले वाहनों की कीमत और मेंटेनन्‍स कम रहेगा।

कम रखरखाव
चूंकि गाडियां इलेक्ट्रिक से चलेंगी इसलिए इनके इंजन को लुब्रीकेट करने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। इससे हर महीने एजेंसी में न जाने से आपका पैसा और समय दोनों ही बचेगा।

ध्‍वानि प्रदूषण कम होगा
जब इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन रोड पर चलते हैं तो उनसे आवाज बहुत कम आती है इससे ध्‍वानि प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलती है।

इस तरह से ओला सुरक्षित पर्यावरण का तोहफा लोगों को देने के लिए एक पहल और प्रयास करने की कोशिश कर रहा है। ताकि लोगों का भविष्‍य अच्‍छा रहे। विकास और एडवांस टेक्‍नालॉजी से संबंधित अन्‍य जानकारी के लिए आपको Oneindia के पेज पर जाना होगा।

English summary

Ola Makes Each Citizen Safe: Waiving The 'Green Flag', Up to 50% Off on Cabs

Ola Makes Each Citizen Safe: Waiving The 'Green Flag', Up to 50% Off on Cabs
Story first published: Wednesday, May 31, 2017, 13:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X