For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोजगार बाजार में मंदी, 24 फीसदी गिरावट

बीते कुछ दिनों से आईटी कंपनियों में छंटनी की खबरें जारी हैं। वहीं दुनिया भर की कंपनियों से ऐसे संकेत आ रहे हैं कि वो अगले कुछ दिनों में बड़ी छंटनी कर सकती है।

By Ashutosh
|

बीते कुछ दिनों से आईटी कंपनियों में छंटनी की खबरें जारी हैं। वहीं दुनिया भर की कंपनियों से ऐसे संकेत आ रहे हैं कि वो अगले कुछ दिनों में बड़ी छंटनी कर सकती है। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में अगले 3 साल में 6 लाख इंजीनियरों और आईटी पेशवरों की नौकरी जा सकती है। अब नौकरी डॉट काम ने भी इस बारे में एक आंकड़ा जारी किया है।

 
रोजगार बाजार में मंदी, 24 फीसदी गिरावट

प्रमुख आईटी कंपनियों द्वारा की जा रही छंटनी के बीच इस उद्योग में नई भर्तियों में अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 फीसदी गिरावट देखी गई है। रोजगार वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

 

नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक में कहा गया है, "वैसे तो पूरे रोजगार बाजार में ही मंदी है और अप्रैल में इसमें 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में आई है और पिछले साल के अप्रैल माह की तुलना में इस साल अप्रैल में 24 फीसदी गिरावट आई है।"

सूचकांक में कहा गया है कि अप्रैल माह में प्रमुख महानगरों में नौकरियों में गिरावट आई, जिसमें दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई शामिल हैं। इन शहरों में नौकरियों में क्रमश: 28 फीसदी, 18 फीसदी, 29 फीसदी और 28 फीसदी की गिरावट रही। अप्रैल में दूरसंचार, बीपीओ, बीमा और निर्माण क्षेत्र में भी नौकरियों में गिरावट दर्ज की गई।

नौकरी डॉट कॉम के मुख्य विपणन अधिकारी वी. सुरेश ने कहा, "जैसा कि अनुमान था, रोजगार बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और अप्रैल में इस क्षेत्र में वृद्धि दर नकारात्मक दर्ज की गई।"

Read more about: job नौकरी
English summary

IT industry sees 24% fall in hiring in April: Survey

With top IT firms laying off professionals, the IT-software industry was hit the most with a 24 per cent fall in hiring in April this year as compared to April 2016, according to a survey by job site Naukri.com.
Story first published: Monday, May 22, 2017, 18:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X