For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST से जुड़े बिल को मिली मंजूरी, अब संसद में होगा पेश

केंद्रीय कैबिनेट ने जीएसटी (GST) (वस्तु एवं सेवा कर) से जुड़े चार बिलों को मंजूरी दे दी है। अब ये बिल संसद भेजे जाएंगे।

By Ashutosh
|

केंद्रीय कैबिनेट ने जीएसटी (GST) (वस्तु एवं सेवा कर) से जुड़े चार बिलों को मंजूरी दे दी है। अब ये बिल संसद भेजे जाएंगे। मंत्रिमंडल ने मुआवजा कानून, केंद्रीय-जीएसटी (GST), एकीकृत-जीएसटी (GST) और केंद्रशासित क्षेत्र-जीएसटी (GST) को मंजूरी दी। जीएसजी से जुड़े विधेयक इस हफ्ते संसद में धन विधेयक के तौर पर पेश किए जाएंगे।

GST से जुड़े बिल को मिली मंजूरी, अब संसद में होगा पेश

मंत्रिमंडल चार संबंधित विधेयकों मुआवजा कानून, केंद्रीय जीएसटी (GST) (सी-जीएसटी (GST)), एकीकृत जीएसटी (GST) आई-जीएसटी (I-GST)), केंद्रशासित जीएसटी (GST) यूटी-जीएसटी (UT-GST) को मंजूरी दे दी है। गौर हो कि 1 जुलाई से जीएसटी (GST) बिल लागू किए जाने की योजना है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी (GST) व्यवस्था को लागू करने में सहायक चार विधेयकों के प्रारूप को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद अब इन विधेयकों को संसद में पेश किया जायेगा।

राज्यों को राजस्व नुकसान की स्थिति में उसकी भरपाई से जुड़े मुआवजा विधेयक, केन्द्र में जीएसटी (GST) व्यवस्था को लागू करने के लिये केन्द्रीय जीएसटी (GST) सी-जीएसटी (C-GST), अंतर राज्यीय व्यापार के लिये एकीकृत जीएसटी (GST) आई-जीएसटी (I-GST) और केन्द्र शासित प्रदेश के लिये यूटी-जीएसटी (GST) विधेयकों को अब संसद में पेश किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार इन्हें धन-विधेयक के तौर पर पेश किया जायेगा।

सूत्रों ने बताया, 'जीएसटी (GST) से जुड़े पूरक विधेयकों के प्रारूप को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इन्हें अब इस सप्ताह संसद में पेश किया जायेगा, यहां तक कि आज ही इन्हें पेश किया जा सकता है।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जीएसटी (GST) विधेयकों को मंजूरी देना एकमात्र एजेंडा था। सूत्रों ने बताया कि इन चारों विधेयकों पर संसद में एक साथ चर्चा होगी। संसद में इनके पारित होते ही विभिन्न राज्यों में भी राज्य-जीएसटी (GST) पर विधानसभाओं में चर्चा और उन्हें पारित कराने का काम शुरू हो जायेगा।

Read more about: gst जीएसटी
English summary

Cabinet Approves 4 GST Supplementary Bills

After A Long Debate GST council And State Agery On GST, GST Come into Effect on 1 July.
Story first published: Monday, March 20, 2017, 18:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X