For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेरिकी अखबार ने की नोटबंदी के फैसले की तीखी आलोचना

टाइम्स ने कहा, "भारत सरकार द्वारा अचानक सबसे ज्यादा चलन में रही मुद्रा को विमुद्रित करने के दो महीने के बाद अर्थव्यवस्था कठिनाई भरे दौर में है।"

By Ashutosh
|

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि नोटबंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था भारी कठिनाई झेल रहा है और नकदी की कमी के कारण भारतीयों के जीवन में परेशानियां बढ़ रही हैं। समाचार पत्र ने अपने संपादकीय लेख में कहा कि भारत में 500 रुपए तथा 1,000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण की भयावह योजना बनाई गई और उसे अंजाम दिया गया और इस बात के शायद ही सबूत हैं कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी।

 अमेरिकी अखबार ने की नोटबंदी के फैसले की तीखी आलोचना

टाइम्स ने कहा, "भारत सरकार द्वारा अचानक सबसे ज्यादा चलन में रही मुद्रा को विमुद्रित करने के दो महीने के बाद अर्थव्यवस्था कठिनाई भरे दौर में है।" लेख के मुताबिक, "विनिर्माण क्षेत्र में मंदी है, रियल एस्टेट तथा कारों की बिक्री गिर गई है, किसान, दुकानदार तथा अन्य भारतीयों के मुताबिक नकदी की कमी ने जीवन को बेहद कठिन बना दिया है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते आठ नवंबर को 500 रुपए तथा 1,000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। देश की पूरी करेंसी में इन दोनों नोटों का हिस्सा 86 फीसदी था। मोदी ने कहा था कि ऐसा करना भ्रष्टाचार, कालेधन तथा आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए आवश्यक था।

समाचार पत्र ने कहा, "नोटबंदी के कदम की योजना भयावह तरीके से बनाई गई और फिर उसका क्रियान्वयन किया गया। भारतवासी बैंकों के बाहर पैसे जमा करने व निकालने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे।"

लेख में कहा गया, "नए नोटों की आपूर्ति कम है, क्योंकि सरकार ने पर्याप्त मात्रा में पहले इन नोटों की छपाई नहीं की थी। छोटे कस्बों तथा ग्रामीण इलाकों में नकदी की समस्या विकराल है।"

समाचार पत्र ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि चार नवंबर को चलन में 17,700 अरब रुपए थे, जबकि 23 दिसंबर को यह आंकड़ा इसका आधा 9200 अरब रुपए हो गया।"

लेख में कहा गया, "इस बात के बेहद कम सबूत हैं कि नोटबंदी के कदम से भ्रष्टाचार से निपटने में सहायता मिली।"

English summary

Indian economy suffering after note ban: New York Times

New York Times has said that, Indian economy is suffering following demonetisation and a shortage of cash made life increasingly difficult for Indians.
Story first published: Tuesday, January 10, 2017, 19:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X