For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RD से होने वाली कमाई है टैक्सेबल, बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश के अलावा लोग RD जमा में भी निवेश करते हैं लेकिन शायद कुछ ही लोगों को पता हो कि RD से होने वाली आय पर टैक्स देना पड़ता है।

|

तमाम लोग बचत के लिए निवेश का रास्ता अपनाते हैं। कुछ योजनाएं होती हैं जिसके तहत लोग तमाम निवेश योजनाओं में पैसे लगाते हैं। इसी में एक है आवर्ती निवेश जिसे आम भाषा में RD भी कहा जाता है। बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश के अलावा लोग RD जमा में भी निवेश करते हैं लेकिन शायद कुछ ही लोगों को पता हो कि RD से होने वाली आय पर टैक्स देना पड़ता है।

निश्चित सीमा के बाद कटेगा टीडीएस

निश्चित सीमा के बाद कटेगा टीडीएस

RD निवेश में व्यक्ति हर महीने एक फिक्स निवेश करता है साथ ही उससे मिलने वाले ब्याज का भी लाभ उठाता है। RD यानि रिकरिंग डिपॉजिट अगर कोई व्यक्ति सालाना 10 हजार रुपए से अधिक आय का लाभ लेता है तो बैंक 10 प्रतिशत की दर से टीडीएस काटता है। इससे पहले ये नियम सिर्फ फिक्स डिपॉजिट पर लगता था। जून 2015 से इस नियम में परिवर्तन किया गया और रिकरिंग डिपॉजिट टीडीएस काटने का प्रवाधान किया गया।

टीडीएस बचाने के लिए करे ये काम

टीडीएस बचाने के लिए करे ये काम

अगर आप चाहते हैं कि आपको रिकरिंग डिपॉजिट से हुए लाभ का टीडीएस ना देना पड़े तो आपको इसके लिए फॉर्म 15G भरना पड़ेगा। ये फॉर्म फिक्स डिपॉजिट के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। हां, इसमें इस बात का ध्यान रहे कि आप कर के दायरे में ना आ रहे हों।

ITR फाइल करते वक्त दें जानकारी

ITR फाइल करते वक्त दें जानकारी

तमाम निवेशकों को लगता है कि अगर वह रिकरिंग डिपॉजिट में ब्याज से होने वाले लाभ पर टैक्स भर चुके हैं तो उन्हें ITR फाइल करते समय ब्याज से होने वाली आय का जिक्र नहीं करना होगा। लेकिन अगर आप 20 से 30 फीसदी के टैक्स स्लैब में आते हैं तो आपको ब्याज से होने वाली आय का जिक्र करना होगा।

RD है निवेश का बेहतर विकल्प

RD है निवेश का बेहतर विकल्प

अगर निवेश बिना किसी रिस्क के करना हो तो आरडी करनी चाहिए। अगर आपके पास कोई खास फाइनेंशियल लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा वक्त ना बचा हो तो 2-3 साल की आरडी फाइनेंशियल लक्ष्य हासिल करने में मददगार रहती है।

English summary

RD Interest Income is Taxable

Income Tax & TDS on Interest on Recurring Deposit.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X