For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या धुलने पर निकल जाता है 2000 रुपए के नोट का रंग?

लोगों लगता है कि 2000 रुपए के नोट का रंग पानी पड़ने से उतर जाएगा। इसके लिए उन्होंने बाकायदा नल चलाकर नोट को पानी के नीच काफी देर तक रखा।

By Ashutosh
|

हाल ही में एक जारी किए गए 2000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट को लेकर लोगों में उत्सुकता थोड़ी ज्यादा ही दिख रही है। चूंकि 2000 रुपए का नोट नया है और उसका रंग भी अपने आप में अनोखा है तो लोगों लगता है कि 2000 रुपए के नोट का रंग पानी पड़ने से उतर जाएगा। इसके लिए उन्होंने बाकायदा नल चलाकर नोट को पानी के नीच काफी देर तक रखा।

नोट का 'वॉटर टेस्ट'

नोट का 'वॉटर टेस्ट'

इसी तरह एक अन्य व्यक्ति ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया जिसमें वह एक पारदर्शी फाइबर के छोटे बॉक्स में नोट को पानी में रख देता है। काफी देर नोट को पानी में रखने में के बाद वह नोट का निरीक्षण करता है। फिलहाल इन दोनो ही 'टेस्ट' में नोट पास हो जाता है और 2000 रुपए का नोट रंग नहीं छोड़ता है।

'कहीं गल ना जाए नोट'

'कहीं गल ना जाए नोट'

लोगों में एक और बात को लेकर भी संशय है कि 2000 रुपए का नोट पहले के 1000 रुपए के नोट से काफी हल्का है ऐसे में वह पानी में जल्दी भीग कर खराब हो सकता है। लोगों ने यह 2000 रुपए के नोट को पानी में काफी देर तक भिगाकर देखा लेकिन नोट की क्वालिटी वैसी की वैसी ही रही।

सोनम गुप्ता क्यों है बेवफा

सोनम गुप्ता क्यों है बेवफा

नए नोट आने से एक और मुद्दा चर्चा में है, मुद्दा है सोनम गुप्ता की बेवफाई। जी हां, कुछ वर्ष पहले एक नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा मिला था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। अब कुछ लोग मजाक के लिए 2000 और 500 रुपए के नए नोट पर भी सोनम गुप्ता बेवफा है लिख रहे हैं, जो कि गलत है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्त हिदायत है कि करेंसी नोट पर कहीं भी, कुछ भी नहीं लिखा जा सकता, साथ ही करेंसी नोट को स्टेपल करने पर भी रोक लगा दी गई है।

क्या है आरबीआई की गाइड लाइन

क्या है आरबीआई की गाइड लाइन

यहां हम आपको बता देना चाहते हैं, करेंसी नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एवं केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत होती है। करेंसी नोट पर राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय चिह्न और गांधी जी की तस्वीर रहती है। इस तरह के परीक्षण से राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक चिह्नों का अपमान होता है, इसलिए आप नोट के साथ ऐसा को भी कार्य ना करें जिससे राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान हो। बारिश में नोट का भीग जाना या फिर आग लगने से जल जाना ये कृत्य दुर्घटनावश होते हैं लेकिन यदि कोई जानबूझ कर ऐसा करता है तो वह व्यक्ति कानूनन दंड का पात्र होगा।

जरूरी बात-

जरूरी बात-

  • 2000 रुपए का नया नोट और 5000 रुपए का नया नोट पानी में भीगकर खराब नहीं होता है। 
  • 2000 रुपए का नोट और 500 रुपए का नया नोट पानी में भीगने पर रंग नहीं छोड़ता है। 
  • आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक करेंसी नोट पर लिखना, स्टेपल करना सख्त मना है।
  • नोट- दिए गए चित्र यूट्यूब से लिए गए हैं। सभी चित्र वीडियो के स्क्रीन शॉट हैं।
  •  

Read more about: currency rbi आरबीआई
English summary

New Indian Currency Rupees 2000 Note Is Waterproof Or Not

New Indian Currency Rupees 2000 Note Is Waterproof Or Not,
Story first published: Tuesday, November 15, 2016, 11:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X