For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब ओला-उबर में सफर करने पर देना होगा दोगुना किराया !

अगर आप रोजाना एप आधारित कैब सर्विस से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एप बेस्ड कैब सर्विस उबर और ओला ने अपना किराया बढ़ा दिया है।

By Ashutosh
|

अगर आप रोजाना एप आधारित कैब सर्विस से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एप बेस्ड कैब सर्विस उबर और ओला ने अपना किराया बढ़ा दिया है। ओला-उबर अब यात्रियों से दोगुना किराया वसूल करेगा। हाल ही में कपनी ने एक ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

अब ओला-उबर में सफर करने पर देना होगा दोगुना किराया !

लगेगा दोगुना किराया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर कोई यात्री ओला या उबर कैब में 20 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करता है तो 20 किलोमीटर के बाद प्रति किलोमीटर 12 रुपए की दर से चार्ज किया जाएगा। अभी अधिकतर शहरों में उबर 6 रुपए प्रति किलोमीटर के रेट से यात्री किराया वसूल कर रही है। यह बढ़ा हुआ किराया उन्हीं यात्रियों पर लागू होगो जो 20 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे।

बढ़ा किराया सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में लागू

ओला और उबर दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने का वादा दोहराया है। उबर के मुताबिक उसने 20 किलोमीटर से अधिक लंबे सफर के लिए कुछ बदलाव किए हैं। इस बदलाव का मकसद ड्राइवरों को आर्थिक रुप से मजबूत करने से जुड़ा है।

20KM से कम सफर पर लगेगा सामान्य किराया

हाल ही में उबर ने भारत की एप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी ओला कैब्स को टक्कर देने के लिए अपना किराया कम किया था। उबर ने अपना किराया 6 रुपए प्रति किलोमीटर रखा है जबकि पहले यह किराया 8 रुपए प्रति किलोमीटर हुआ करता था। अब लंबा सफर करने वाले यात्रियों के लिए उबर महंगी डील लेकर आया है जो उनकी जेब पर भारी पड़ सकती है।

English summary

Ola And Uber Charge Duble After 20KM

Uber and Ola users will Charge Double If they travelling more than 20 kms in Delhi NCR.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X