For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI प्रुडेंशियल का IPO जारी, बाजार में दिखा 2 फीसदी का उछाल

By Ashutosh
|

ICICI बैंक की सब्सिडियरी ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का IPO सोमवार को खुल गया। इसी के साथ इसके शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखा गया। करीब 6 साल में घरेलू बाजार में यह सबसे बड़ा IPO है और देश में पहली बीमा कंपनी है जो पूंजी बाजार में दस्तक दे रही है। कोल इंडिया के बाद यह सबसे बड़ा IPO है।

ICICI प्रुडेंशियल का IPO जारी, बाजार में 2 फीसदी का उछाल

बता दें कि ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI बैंक (67.6 फीसदी) और यूके की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स (26 फीसदी) का जॉइंट वेंचर है। इस 6 हजार करोड़ रुपए के IPO के जरिए ICICI बैंक ICICI प्रूडेंशियल में से 12.6 फीसदी स्टेक बेच रहा है। घरेलू ब्रोकरेज कंपनी रेलीगेयर ने कहा है कि ICICI बैंक को ICICI प्रूडेंशियल में शेयर हिस्सेदारी बेचे जाने से 4,900 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है।

सार्वजनिक निर्गम के लिये बोली आज 19 सितंबर को खुला है और 21 सितंबर को बंद होगी। कंपनी के शेयर के लिये कीमत दायरा 300 से 334 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। IPO से पहले ICICI प्रूडेंशियल ने 334 के भाव 4.89 करोड़ शेयर आवंटित किये। इससे कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,635.33 करोड़ रुपए जुटाए। सार्वजनिक निर्गम में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के 18,13,41,058 इक्विटी शेयर हैं। इसमें ICICI बैंक के शेयरधारकों के लिये 10 प्रतिशत शेयर (1,81,34,105) आरक्षित रखे गए हैं।

उच्च भाव पर कंपनी इस निर्गम के जरिये 6,057 करोड़ रुपए जुटाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 2010 में पूंजी बाजार में कदम रखा और 15,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जुटायी। यह कंपनी ICICI बैंक तथा ब्रिटेन की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग की संयुक्त उद्यम है। इसमें सिंगापुर की तेमासेक और प्रेमजी इनवेस्ट की भी हिस्सेदारी है।

ICICI बैंक की इसमें 68 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि प्रूडेंशियल कारपोरेशन होल्डिंग की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रेमजी इनवेस्ट और तेमासेक कंपनी की अन्य शेयरधारक हैं।

Read more about: ipo आईपीओ
English summary

ICICI Bank Gains On Insurance Subsidiary IPO Opening

Shares of ICICI Bank rose more than one per cent on Monday after its insurance subsidiary opened for subscription today.
Story first published: Monday, September 19, 2016, 17:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X