For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एयरटेल VS जियो : तेरा 4जी मेरे 4जी से तेज कैसे ?

By Ashutosh
|

दुनिया की सबसे सस्ती मोबाइल डेटा सर्विस देने का ऐलान कर चुकी रिलायंस जियो को अब एयरटेल ने खुली चुनौती दी है। एयरटेल का दावा है कि रिलायंस जियो जो 4जी स्पीड दे रही है वह एयरटेल 4जी की तुलना में बेहद कम है और रिलांयस के पास अभी वह तकनीक नहीं है जिससे वह एयरटेल को पछाड़ सके।

यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो : दिसंबर तक सारी सर्विस फ्री, 15 मिनट में पाएं कनेक्शन

एयरटेल VS जियो

एयरटेल VS जियो

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के लॉन्च से कुछ दिन पहले ही मोबाइल कंपनी जैसे एयरटेल और आइडिया ने अपने डेटा पैक्स के दामों में करीब 80 फीसदी तक कटौती की है। आपको आगे की स्लाइड्स में बताते हैं कि आखिर एयरटेल के इस दावे में कितना दम है।

सबसे तेज 4जी सर्विस किसकी ?

सबसे तेज 4जी सर्विस किसकी ?

रिलायंस जियो ने गुरुवार को जियो सर्विस लॉन्च की है और 5 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर 2016 तक सभी सर्विस फ्री देने का ऐलान किया है। वहीं भारती एयरटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि उसकी स्पीड देश में सबसे बेहतर है।

एयरटेल का दावा
 

एयरटेल का दावा

एयरटेल का कहना है कि उसके पास 2300 मेगाहर्ट्ज (TD LTE) की स्पीड है 1800 मेगाहर्ट्ज (FD LTE) की बैंडविथ कैपेसिटी है जो किसी और के पास नहीं है।

सबसे तेज 4जी स्पीड

सबसे तेज 4जी स्पीड

एयरटेल का दावा है कि देश में वह सबसे बड़ी एडवांस 4जी सर्विस दे रहा है, एयरटेल ने अपना सबसे पहला 4जी नेटवर्क केरला में फरवरी 2016 में शुरू किया था। एयटेल का दावा है कि उनके पास करियर एग्रेशन की तकनीक है जो रिलायंस JIO या फिर किसी अन्य के पास नहीं है।

135 MBPS की स्पीड !

135 MBPS की स्पीड !

एयरटेल का दावा है कि वह मुंबई और केरल में LTE-A की सर्विस दे रहे हैं जिसमें 1800 से लेकर 2300 मेगार्ट्ज तक के बैंड में 135 mbps की स्पीड आती है। ये स्पीड स्पेक्ट्रम बैंड से भी तेज है।

80-90 MBPS की स्पीड !

80-90 MBPS की स्पीड !

वहीं रिलायंस जियो की स्पीड 80 से 90 mbps की बताई जा रही है। एयरटेल का दावा है कि कम लोड में भी 135 mbps की स्पीड देना आसान नहीं है।

कस्टमर्स की मौज

कस्टमर्स की मौज

गुरूवार को हुई रिलायंस जियो की घोषणा के बाद तमाम सर्विस कंपनिया अपने दाम और टैरिफ रेट में कमी ला सकती हैं साथ ही कई अन्य आकर्षक ऑफर भी दे सकती हैं। वैसे इस प्रतिस्पर्धा में अगर किसी का फायदा है तो वो हैं ग्राहक। कंपनियों के प्राइस और डेटा वॉर में कस्टमर्स का फायदा निश्चित है।

जियो के आकर्षक ऑफर

जियो के आकर्षक ऑफर

रिलायंस जियो ने वर्तमान में 4 महीने की फ्री सर्विस के अलावा 50 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा, स्टुडेंट्स के लिए डाटा पैक के दाम में 25 फीसदी का डिस्काउंट, रोमिंग फ्री सर्विस, फ्री वायस कॉल, अनलिमिटेड 4जी नाइट डेटा पैक के अलावा तमाम आकर्षक स्कीम दी हैं।

45 मिनट में डूबे 13,870 करोड़ रुपए

45 मिनट में डूबे 13,870 करोड़ रुपए

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी का भाषण शुरु होते ही भारती एयरटेल और आइडिया के स्टॉक्स में गिरावट शुरु हो गई। इस दौरान भारती एयरटेल की मार्केट कैप 11,025 करोड़ रुपए घटी जबकि, आइडिया सेलुलर की मार्केट कैप में 2845 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। 45 मिनट में दोनो कंपनियों की कुल मार्केट कैप 13,870 करोड़ रुपए घट गई।

English summary

airtel challenges reliance jio with 135 mbps data speed

Airtel said that it has deployed technology known as "carrier aggregation", peak download speeds of as much as 135 mbps, which is faster than what users get on a normal 4G network.
Story first published: Thursday, September 1, 2016, 18:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X