For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किफायती मकान खोज रहे लोगों के लिये ICICI बैंक का नया ऑफर

By Ajay Mohan
|

मुंबई। निजी क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आज अफार्डेबल हाउसिंग सगेमेटं में अपना पहला घर खरीदने के इच्छुक रिटेल ग्राहकों के लिए देश के पहले "बंधक गारंटी" युक्त ऋण के शुरूआत की घोषणा की।

 
किफायती मकान खोज रहे लोगों के लिये ICICI बैंक का नया ऑफर

"आईसीआईसीआई बैंक एक्स्ट्रा होम लोन" उधारकर्ता को लोन की राशि में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि करनें और 67 वर्ष की भुगतान अवधि के चयन की अनुमति देता है। इस सुविधा से कर्जदार को अग्रिम योगदान कम करने में मदद मिलती है। दूसरे शब्दों में, "आईसीआईसीआई बैंक एकस्ट्रा होम लोन" को बड़ा होम लोन लेने और उसे चुकाने की विस्तारित अवधि चुनने का दोहरा फायदा मिलता है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की आयु से आगे जा सकता है।

 

आईसीआईर्सीआइ बैंक ने इंडियन मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन (आईएमजीसी) के साथ मिलकर इस पहल की शुरूआत की है। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ, चंदा कोचर, ने कहा, "आईसीआईसीआई बैंक नें बैंकिंग इडंस्ट्री में कई इनोवेटिव सॉल्यूशन की पेशकश की है और उन्हें लोकप्रिय बनाया है। देश की पहली 'बंधक गारंटी' युक्त होम लोन की शुरूआत भी ऐसा ही एक उदाहरण है। हमें उम्मीद है कि युवा आबादी और तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से टियर टू और थ्री शहरों में किफायती आवास की मांग बढ़ेगी। यह पहल उधारदाताओं की जोख‍िम को बढ़ाए बगैर उनकी अफोर्डबिलिटी में सुधार करके भारतीय मॉर्गेज मार्केट को बहेतर बनाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा। आज का यह लॉन्च मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि अब हमारी हाउसिंग इडंस्ट्री, अफोर्डबल हाउसिंग सगेमेंट में अपना पहला घर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को मदद की पेशकश के मामले में अपने ग्लोबल साथियों में शामिल हो जाएगी।"

इससे मीडियम क्लास लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

चंदा कोचर ने आगे कहा, "भारतीय उपभोक्ताओं को पहली बार "बंधक गारंटी" युक्त होम लोन प्रदान करने के लिए आईएमजीसी के साथ हुई इस भागीदारी से हम बहुत खुश है। मुझे विश्वास है कि इस अनूठी पेशकश से लाखों भारतीयों को अपने सपनो का घर लेने में मदद मिलेगी। इंडियन मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन के सीईओ श्री अमितव मेहरा ने कहाः "भारत की पहली "बंधक गारंटी" कंपनी के तौर पर आईएमजीसी की कोश‍िश कर्जदाताओं को बंधक गारंटी कवर प्रदान करने और जल्द ही होम आनेरशिप को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की होगी।

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के अनुभव को बहेतर बनाने वाले अपने निरंतर इनोवेशन के लिए जाना जाता है। यह व्यवस्था एमजी के उत्पादों और ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं में आईसीआईसीआई लीडरशिप के विश्वास को दर्शाती है।"

उन्होंने बताया, "शुरुआत में "आईसीआईसीआई बैंक एक्स्ट्रा होम लोन" मुंबई, एनसीआर, बेंगलुरु और सूरत स्थित बैंक की शाखाओं में उपलब्ध होंगे। बाद में देश के अन्य शहरों में इसकी शुरूआत की जाएगी। 75 लाख रुपए की अधिकतम राशि तक होम लोन के जरुरतमंद वेतनभोगी और व्यवसायी शुल्क के भुगतान पर इस ऋण के लिए पात्र होंगे।"

आईसीआईर्सीआइ बैंक एक्स्ट्रा होम लोन के बारे में जरूरी बातें-

  • ये तीन वेरिएंट में है, जिन्हें ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
  • मध्यम आयु वर्ग के, वेतनभोगी ग्राहकों के लिएः यह वेरिएंट 48 साल तक के वेतनभोगी कर्जदारों के लिए उपयुक्त है। रेगुलर होम लोन में उधारकर्ताओं को सेवानिवृत्ति की उम्र तक भुगतान करना होता है, जबकि इस सुविधा के साथ वे कर्ज को चुकाने की अवधि को 65 वर्ष की आयु तक बढ़ा सकते हैं।
  • युवा, वतेनभोगी ग्राहकों के लिएः 37 साल तक के वतेनभोगी उधारकर्ता 67 वर्ष तक की भुगतान अवधि को चुनकर 30 साल के होम लोन के लिए पात्र हैं।
  • स्वरोजगार करने वाले ग्राहकः स्वरोजगार करने वाले ऐसे कई ग्राहक है जिन्हें अपने व्यापार के सीजन के अनुसार वर्ष के कुछ महीनों में अधिक आय होती है। इस वेरिएंट के अंतर्गत होम लोन देते समय कर्जदारों की इस उच्च आय को ध्यान में रखा जाएगा।
  • देश की पहली "बंधक गारंटी" प्रदाता आईएमजीसी द्वारा इस तरह के गारंटी वाले लोन के लिए "फर्स्ट लॉस" आईसीआईसीआई बैंक को कवर किया जाएगा।
  • "आईसीआईर्सीआइ बैंक एकस्ट्रा होम लोन" नियामक द्वारा निर्धारित लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) नियमों का पालन करेगा।
  • इसकी शुरुआत के साथ आईसीआईर्सीआइ बैंक द्वारा पेश की जाने वाली बहेतरीन सर्विसेज के अंतर्गत की गई है।

English summary

ICICI Bank launches loans for affordable housing sector

ICICI Bank, India’s largest private sector bank, today announced the launch of the country’s first ‘Mortgage Guarantee’ backed loans for retail customers aspiring to purchase their first homes in the affordable housing segment.
Story first published: Thursday, August 27, 2015, 16:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X