For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : एक बार में 2000 पर्सनल लोन ऐप गायब, आपका लोन इनसे तो नहीं

|

नई दिल्ली, अगस्त 26। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल की तरफ से बताया गया कि गूगल ने भारत के भीतर पर्सनल लोन देने वाली लगभग दो हजार ऐप्स को जनवरी महीने से लेकर जुलाई के बीच में गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। इन ऐप्स को गूगल की पॉलिसी के उलंघन के चलते हटाया गया है ये गूगल की तरफ से कहा गया हैं।

Bank FD : जानिए इन 3 सरकारी बैंकों का ब्याज, खूब मिल रहा फायदाBank FD : जानिए इन 3 सरकारी बैंकों का ब्याज, खूब मिल रहा फायदा

50 प्रतिशत ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है

50 प्रतिशत ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है

गूगल एशिया-पैसेफिक के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट एंड सेफ्टी के हेड, सैकत मित्रा कि तरफ से बताया गया कि काफी लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट किया जा चुका है। में कहूं तो लगभग 50 प्रतिशत ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है। ये सारी एप्लीकेशन गूगल की पॉलिसी का उलंघन कर रहें थे।

फर्जी एप को हटाने का निरंतर प्रयास

फर्जी एप को हटाने का निरंतर प्रयास

सैकत मित्रा कि तरफ से बताया गया कि प्ले स्टोर में मौजूद फर्जी ऐप्स को हटाने के लिए मीडिया, सरकार यूजर रेफरल सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसको रोकने के लिए कंपनी भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी और मशीन लर्निग क्षमताओं को भी तैनात किया गया है।

सरकार को पिछले एक वर्ष ने काफी सख्त कदम उठाने पड़े है

सरकार को पिछले एक वर्ष ने काफी सख्त कदम उठाने पड़े है

गूगल की तरफ से बताया गया कि ऐप को घटाए जाने का मामला 'शिकारी लोन ऐप' से जुड़ा नहीं है। हालांकि लोन की जाल में लोगो को फंसाने वाले इन शिकारी ऐप के चलते देश की सरकार और आरबीआई को पिछले एक वर्ष में बहुत सारे सख्त कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

योग्यता शर्तों में कुछ अतिरिक्त दस्तावेजों को जोड़ेगी

गूगल की तरफ से बताया गया कि वह एक्टिव तरीके से यह ट्रैक नहीं करती कि ब्लॉक किए गए लोन ऐप या एप को बनाने वाले डिवेलपर्स चीन से हैं या नहीं। इस वर्ष के शुरू में गूगल ने इस बात की घोषणा की थी कि भारत के पर्सनल लोन ऐप के लिए योग्यता शर्तों में कुछ अतिरिक्त दस्तावेजों को जोड़ेगी।

English summary

2000 personal loan app missing at one go your loan was not from them

It was told by the US tech giant Google that Google has removed about two thousand personal loan apps within India from the Google Play Store between January and July.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X