For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैटरी वाली 2 नयी Scooty लॉन्च, कीमत 50 हजार रु से भी कम

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 3। जीटी फोर्स जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी हैं। जिन्होंने दो लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को देश में लॉन्च किए हैं। जिसमें पहली स्कूटर का नाम हैं जीटी सोल वेगास और दूसरी जीटी ड्राइव प्रो। जो लोग अफोर्डेबल इलैक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे थे। उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकता हैं। वहीं, इन स्कूटर में शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर लेड-एसिड बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी पैक विकल्प दिया गया हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की बारे में सारी जानकारी।

Dollar नहीं ये करेंसी है सबसे ज्यादा महंगी, कभी India इसे छापता थाDollar नहीं ये करेंसी है सबसे ज्यादा महंगी, कभी India इसे छापता था

कीमत जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की

कीमत जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की

इन दो स्कूटर्स यानी जीटी सोल वेगास और जीटी ड्राइव प्रो को दो-दो वेरिएंट में कंपनी ने पेश किया हैं। जिसमें पहली जीटी सोल वेगास लीड-एसीआईडी की कीमत 47,370 (एक्स-शोरूम) और जीटी सोल वेगास लिथियम-आईओएन की कीमत 63,641 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। वही हम जीटी ड्राइव प्रो लीड-एसीआईडी की कीमत की बात करें तो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 67,208 रूपये हैं और जीटी ड्राइव प्रो लिथियम-आईओएन की (एक्स-शोरूम) कीमत 82,751 रूपये हैं। कंपनी 18 महीने की मोटर वारंटी दे रही हैं ये वारंटी ईवी के साथ मिल रही हैं। लीड बैटरी वारंटी एक वर्ष की मिल रही हैं और लिथियम-आयन बैटरी वारंटी 3 वर्ष की दे रही हैं।

रेंज दोनों स्कूटर की

रेंज दोनों स्कूटर की

यदि हम दोनों स्कूटर यानी जीटी सोल वेगास और ड्राइव प्रो की रेंज की बात करें तो जीटी सोल वेगास का 60वी 28एएच लेड-एसिड बैटरी से लैस है। इसमें वैरिएंट की रेंज की बात करें तो 60 किमी की रेंज देता हैं। वही हम 60वी 26एएच लिथियम-आयन बैटरी वाला वेरिएंट की बात करते हैं तो ये रेंज 65 किमी की देता हैं। इसके अलावा कंपनी का यह भी दावा हैं कि लेड-एसिड बैटरी को चार्ज होने में समय की बात करें तो करीब 8 घंटे का समय लगता हैं। वही 5 घंटे में लिथियम-आयन बैटरी पैक को चार्ज होने में समय लगता हैं।

कलर विकल्प और बैटरी जीटी ड्राइव प्रो की

कलर विकल्प और बैटरी जीटी ड्राइव प्रो की

जीटी सोल वेगास में यदि हम कलर विकल्प की बात करें तो हमको ग्लॉसी रेड, ग्रे और ऑरेंज विकल्प मिल जाते हैं। वही हम वजन की बात करें तो आपको (लेड-एसिड बैटरी) इसका वजह 95 किग्रा और (लिथियम-आयन बैटरी) 88 किलोग्राम हैं। इस जीटी सोल वेगास में क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, इग्निशन लॉक स्टार्ट और डुअल ट्यूब रियर सस्पेंशन है।

English summary

2 new scooters launched with battery cost less than Rs 50 thousand

GT Force is an electric two-wheeler manufacturer. Who has launched two low speed electric scooters in the country. In which the name of the first scooter is GT Soul Vegas and the second GT Drive Pro.
Story first published: Monday, October 3, 2022, 13:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X